Road Accident: हरिद्वार में बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें हरियाणा के यात्रियों की कार एक खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। इसमें हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले 4 लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये सभी युवक नए साल पर घूमने के लिए हरिद्वार गए थे। जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वाले युवकों में दो चचेरे भाई शामिल हैं।
हरिद्वार घूमने जा रहे थे यात्री
यह हादसा बुधवार देर रात हरिद्वार के पास हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि हरियाणा के 5 यात्री हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार ओवरस्पीड की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि कार में सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये सभी युवक रेवाड़ी के गांव के रहने वाले हैं।
इस मामले पर थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतकों में केहर सिंह पुत्र दलीप सिह उम्र 35 वर्ष ,आदित्य पुत्र हवा सिंह उम्र 38 वर्ष, मनीष पुत्र बलवान उम्र 36 वर्ष, प्रकाश पुत्र रघुवीर उम्र 40 वर्ष शामिल हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल का नाम महिपाल पुत्र गयासिराम उम्र 40 है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टॉयलेट के लिए रुका था ट्रक चालक
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान है, जो कि ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर का निवासी है। वह भगवानपुर से ट्रक में 800 सीमेंट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेंट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह टॉयलेट करने के लिए रुका था। उस समय हरियाणा के यात्रियों की कार जाकर ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हो गया। फिलहाल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन ट्रक का चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में विवाहिता ने निगला जहर: महिला से मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप, पति समेत 5 लोगों पर केस दर्ज