Gurugram: राजेंद्रा पार्क एरिया में लिव इन में रहे युवक ने करीब सात साल पहले महिला के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वहीं मारपीट में घायल हुआ महिला का दूसरा बच्चा अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आरोपी के साथ अपने बच्चों को लेकर लिव इन में रहती थी महिला
पुलिस को दी शिकायत में बच्चे के दादा ने कहा कि वह टेकचंद नगर गुरुग्राम में अपने परिवार सहित रहता है। उसका बड़ा बेटा विजय कुमार भी अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ उनके पास ही रहता था। विजय कुमार की 2023 में मौत हो गई, जिसके बाद विजय की पत्नी अपने दोनों बच्चों मोनू व प्रीत के साथ राजेंद्रा पार्क में यूपी बिजनौर के 28 वर्षीय विनित चौधरी के साथ रहने लगी। विनित यहां एक कंपनी में काम करता है। बच्चों के दादा का आरोप है कि विनित उनकी पुत्रवधु की गैर मौजूदगी में उनके बच्चे मोनू व प्रीत के साथ मारपीट करता। रविवार की सांय विनित घर आया तो बच्चों की मां घर पर नहीं थी। जिसके बाद विनित ने बच्चों के साथ जमकर मारपीट की। इसमें प्रीत की मौत हो गई और मोनू घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।
पुलिस मामले में कर रही जांच पड़ताल
बच्चे की मौत होने की सूचना मिलते ही थाना राजेंद्रा पार्क गुरुग्राम की पुलिस टीम, सीन-ऑफ-क्राईम, फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं आरोपी को राजेंद्रा पार्क से काबू कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मृतक बच्चे की मां के साथ कई महीनों से एक साथ रह रहा था। करीब एक महीने पहले वह अपने गांव बिजनौर चला गया और करीब एक सप्ताह पहले ही गुरुग्राम आया था। वापस आने के बाद दोबारा मृतक बच्चे की मां के साथ रहने लगा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।