Logo
हरियाणा के निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपनी निजी सहायक को गुरुग्राम नगर निगम के सहायक अभियंता से गिफ्ट लेने पर नौकरी से हटा दिया है। निजी सहायक को गिफ्ट देने वाले सहायक अभियंता को भी निलंबित किया गया है।
Minister Action News। हरियाणा सरकार गिफ्ट लेने व देने की पॉलिसी को खत्म करने की राह पर तेजी से बढ़ रही है। गुरुग्राम नगर निगम में कार्यरत सहायक अभियंता से व्यक्तिगत लाभ के लिए गिफ्ट लेने वाले निकाय मंत्री के निजी सहायक की मंत्री ने नौकरी से छुट्टी कर दी है। इतना ही नहीं मंत्री के निजी सहायक को गिफ्ट देने वाले सहायक अभियंता को भी मंत्री ने निलंबित कर दिया है।
गुरुग्राम झंडा फहराने गए थे डॉ. कमल गुप्ता

हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री एवं हिसार से भाजपा विधायक डॉ. कमल गुप्ता गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के लिए गुरुग्राम गए थे। गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने के बाद अपने निजी सहायक द्वारा नगर निगम के सहायक अभियंता से व्यक्तिग गिफ्ट लेने का मामला संज्ञान में आया। जिसके बाद मंत्री ने तत्काल प्रभाव से अपने निजी सहायक संजीव सिरोह की उनकी पद से छुट्टी कर दी। गिफ्ट लेने व देने के मामले में मंत्री यहीं नहीं रूके तथा अपने निजी सहायक को गिफ्ट देने वाले सहायक अभियंता को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फरमान सुना दिया।;
गिफ्ट लेने व देने पर मंत्री के सख्त एक्शन की सूचना से शासन प्रशासन में बैठे कर्मचारियों व अधिकारियों (विशेशकर निकाय विभाग) में हड़कंप मच गया।;

सरकार पहले ही कर चुकी है प्रतिबंधित 

हरियाणा सरकार ने गत वर्ष सेवानिवृत्ति व ट्रांसफर पर कर्मचारियों व कर्मचारी नेताओं के गिफ्ट लेने को प्रतिबंधित कर चुकी है। इसके बावजूद भी प्रदेश में विभिन्न विभागों में कार्यरत बड़े कर्मचारी नेताओं की सेवानिवृत्ति व अधिकारियों के पोस्टिंग ट्रांसफर पर गिफ्ट लेने व देने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

गिफ्ट में मिलती हैं लग्जरी गाड़ियां

प्रदेश के बड़े बड़े विभागों में उच्चे पदों पर बैठे कर्मचारी नेताओं व फील्ड में बड़े विभागों के अधिकारियों की सेवानिवृत्ति पर नकदी के साथ लग्जरी गाड़ियां तक गिफ्ट करने की प्रथा प्रदेश में दशकों से चली आ रही है। जिसके बकायदा विभाग के कर्मचारियों से जिला व ब्लॉक स्तर पर बैठे पदाधिकारी चंदा एकत्रित करते हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने गत वर्ष एक पत्र जारी कर कर्मचारी नेताओं व अधिकारियों की सेवानिवृत्ति पर गिफ्ट देने को न केवल प्रतिबंधित किया, बल्कि इस पर निगरानी के लिए अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की है।

5379487