Haryana: हरियाणा के पूर्व गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे मोदी का परिवार हैं, खून निकालकर देखोगे, तो खून में भी मोदी का परिवार लिखा मिलेगा। वे सोमवार को हरियाणा विधानसभा की कमेटी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। अनिल विज ने X हैंडलर में बदलाव करने पर कहा कि वे एक पूर्व मंत्री हो गए हैं, जहां-जहां मेरे नाम के आगे मंत्री लिखा था, धीरे-धीरे वहां बदलाव कर रहा हूं। रविवार को जब X पर नाम चेंज कर रहा था, तब शब्द ज्यादा हो गए थे, जिस कारण से मोदी परिवार शब्द को हटाकर नीचे लिखा गया है, मैं मोदी परिवार का हिस्सा हमेशा रहूंगा।
अंबाला छावनी का कार्यकर्ता हूं, वहीं काम कर रहा हूं
अनिल विज ने कहा कि जिसको जो कहना है, वह कहे, मैंने कुछ नहीं छुपाया। मैं अंबाला छावनी का कार्यकर्ता हूं, वही आज कल काम कर रहा हूं और अंबाला छावनी से सबसे अच्छे नतीजे सामने आएंगे। पहले से ज्यादा वोटों के साथ में जीतकर दिखाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ डिनर में शामिल होने को लेकर पूर्व मंत्री विज ने साफ कर दिया कि पहले विधानसभा की बैठकें तो कर लें, उसके बाद देखते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि मुझे निमंत्रण मिला है, बैठकों के बाद में देखते हैं। जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह की पार्टी छोड़ने पर अनिल विज ने कहा कि हमारे पुराने सहयोगी रहे हैं। उन पर कुछ नहीं कहना।
मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं
अनिल विज ने प्रदेश में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए जाने को लेकर कहा कि मुझे मेरी हैसियत बता दी गई है, मैं भारतीय जनता पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं। क्षेत्र अंबाला छावनी में काम करूंगा। अंबाला छावनी की जनता ने मुझे 6 बार विधायक बनाया है। अब मैं उन्हीं के काम करके अपने फर्ज निभाउंगा। मैं नियमित काम कर रहा हूं। मेरा किसी से कोई विरोध या नाराजगी नहीं है। हरियाणा में नेतृत्व के बदलाव पर अनिल विज ने कहा कि मुझे इसका आभास और कोई जानकारी नहीं थी।