Logo
Kiran Chaudhary Resignation: हरियाणा में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद बीजेपी नेता अनिल विज का बयान आया है।

Kiran Chaudhary Resignation: हरियाणा में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर अभी से ही गहमागहमी शुरू है। भिवानी के तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अब बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं।

पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि इसका मतलब है कि उनका एसआरके (कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी) ग्रुप टूट गया है। अगर यह टूट गया है तो यह अच्छी बात है और अगर किरण चौधरी बीजेपी में शामिल हो रही हैं तो यह और भी अच्छी बात है।

एक और दिग्गज नेता बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

विधायक और पूर्व में नेता प्रतिपक्ष और मंत्री रहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी बंसीलाल परिवार की राजनीतिक वारिस हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने और पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कहा यह जा रहा है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बना सकती है या फिर वह विधानसभा चुनाव भी लड़ा सकती हैं। खबर यह भी है कि कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता कुलदीप शर्मा भी जल्दी ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Also Read: हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका, किरण-श्रुति चौधरी ने छोड़ी पार्टी, BJP करेंगी जॉइन 

मुझे नहीं आती है चमचागिरी- किरण चौधरी

वहीं दूसरी और पार्टी छोड़ने के बाद किरण चौधरी ने कहा कि मैं पीठ पीछे छुरा घोंपने वालों में से नहीं हूं। मैं जो बोलती हूं सामने बोलती हूं, चमचागिरी करना मुझे नहीं आता है। अगर मेरे मान-सम्मान को कोई हानि पहुंचाने की कोशिश करता है तो मैं उसके सामने खड़ी रहती हूं। 

5379487