Logo
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम टीम द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेई महाबीर सिंह तथा ड्राइवर रफीक को दो हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया।

Haryana: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम टीम द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेई महाबीर सिंह तथा ड्राइवर रफीक को दो हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। टीम ने एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। टीम मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बिजली चोरी का मामला दर्ज करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

एंटी करप्शन ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी जेई महाबीर सिंह ने शिकायतकर्ता से बिजली चोरी का मामला दर्ज न करने की एवज में शिकायतकर्ता से दो हजार की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है। इस मामले में दोनों आरोपियो के खिलाफ गुरुग्राम के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है।

एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा 

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला करनाल में सेंट्रल इनकम टैक्स एंड सर्विस डिवीजन रेंज-22 जीएसटी एरिया के कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि मिली शिकायत अनुसार दिनेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा जीएसटी नंबर के सस्पेंशन को रोकने के बदले में रिश्वत मांग रहा था। सूचना के आधार पर ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया।

5379487