Karnal : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर बिजली निगम के जेई को 85 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जेई ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। एसीबी की टीम ने आरोपी जेई के खिलाफ एसीबी थाने में केस दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने की एवज में मांग रहा था रिश्वत
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत मिली कि बिजली निगम का जेई ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता व जेई के बीच 85 हजार रुपए में मामला तय किया गया। शिकायकर्ता ने एसीबी को इसकी शिकायत दी। शिकायत के आधार पर एसीबी ने जेई को पकड़ने के लिए योजना बनाई। शिकायकर्ता ने जेई दलबीर को फोन किया तो जेई ने उसे आफिस बुला लिया। जैसे ही पीड़ित ने जेई को रिश्वत के 85 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बिजली निगम की शर्त पूरी करने के बाद भी मांगी जा रही थी रिश्वत
एसीबी के इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर-6 निवासी एक व्यक्ति ट्रांसफार्मर का लोड बढ़वाना चाहता था। इसके लिए उसने बिजली निगम की सभी शर्त पूरी की हुई थी। सेक्टर छह बिजली निगम डिवीजन में तैनात जेई दलबीर व्यक्ति से एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। एसीबी की टीम ने आरोपी जेई दलबीर को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी मूल रूप से बाल रांगडान गांव का रहने वाला है। फिलहाल वह सेक्टर-33 नरसी विलेज में रह रहा है। कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। यदि इस मामले में अन्य आरोपियों के नाम सामने आते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।