Haryana Vidhan Sabha Recruitment 2024: हरियाणा में कॉलेज एडमिशन के साथ-साथ जॉब के लिए वैकेंसी भी निकलने लगी है। ऐसे में अगर आप हरियाणा विधानसभा सचिवालय में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो आप कई पदों जैसे उप सचिव, जनसंपर्क अधिकारी, कानून अधिकारी, टेलीफोन अटेंडेंट, बिल मैनेजर, फ्रेश सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन 7 जून शुरू हो चुके हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जून, 2024 तय की गई है। योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट haryanaassembly.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अपना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भी भर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन फीस का भुगतान सचिव, हरियाणा विधानसभा, चंडीगढ़ के लिए आप डिमांड ड्राफ्ट (DD)द्वारा कर सकते हैं। जिसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, आरक्षित वर्गों के लिए 250 रुपये फीस तय की गई है।
क्या होनी चाहिए योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु की गणना 30 जून 2024 से की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अगर बात शैक्षणिक योग्यता कि करें को अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है।
Also Read: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की बढ़ाई अंतिम तिथि
ऐसे होगा चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद आपका साक्षात्कार लिया जाएगा। इन परीक्षाओं में सफल होने के बाद आपका दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।