Ashok Tanwar joins BJP: हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज बीजेपी जॉइन कर लिया है। उन्होंने दोपहर एक बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में पार्टी जॉइन कर ली। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी भी मौजूद रहे।
बीजेपी जॉइन करने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस सालों से देश में बदलाव आया है। प्रधानमंत्री मोदी भारत को नंबर वन बनाने के दिशा में कार्य कर रहे हैं। मैं भी चाहता हूं कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करूंगा। उन्होंने बताया कि आने वाले चुनावों में सीएम मनोहर लाल और प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी की टीम के रूप में कार्य करूंगा।
सीएम मनोहर लाल बोले- तंवर रिश्ते में मेरे भांजे
इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने अशोक तंवर के बीजेपी जॉइन करने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अशोक तंवर की मां और मैं एक ही गांव से हैं, इसलिए वो रिश्ते में मेरे भांजे लगते हैं। उन्हें कांग्रेस ने परेशान किया, इसलिए उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बाद बीजेपी में शामिल होने की बजाए आम आदमी पार्टी में चले गए, यह गलती थी। उन्होंने कहा कि तंवर जी को बीजेपी में पूरा सम्मान मिलेगा।
#WATCH | Ashok Tanwar, who joined BJP today meets BJP national president JP Nadda, in Delhi
— ANI (@ANI) January 20, 2024
Haryana CM Manohar Lal Khattar, Haryana BJP president Nayab Saini are also present. pic.twitter.com/FKjqhzsSxO
बता दें कि अशोक तंवर ने दो दिन पहले आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वे कांग्रेस और आप के गठबंधन से खुश नहीं हैं। इस्तीफा देने के एक दिन बाद खबर सामने आई कि अशोक तंवर बीजेपी जॉइन करने वाले हैं। अशोक तंवर के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी में हड़कंप मचा है।
तंवर के जाने से आप पर नहीं पड़ेगा असर
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने तंवर के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अशोक तंवर के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन को लेकर तंवर ने जो आरोप लगाए, वे निराधार हैं। कहा कि वे दबाव नहीं झेल सकते हैं, जबकि हम जनता की सेवा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।
अशोक तंवर की 2019 से अब तक की राजनीति
सिरसा से पूर्व सांसद अशोक तंवर पिछले साढ़े चार साल में तीन पार्टियां बदल चुके हैं। उन्होंने 2019 में कांग्रेस से किनारा कर लिया था। दरअसल, वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराज थे। कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने अलग मोर्चा बनाया, लेकिन साल 2021 के नवंबर महीने में टीएमसी में शामिल हो गए। यहां भी करीब पांच महीने रहने के बाद तंवर ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली। यहां उन्हें कैंपेन कमेटी का चेयरमैन भी बनाया गया। लेकिन दो दिन पहले यानी 18 जनवरी को उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने दिया ये बयान
सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल शुरू में अशोक तंवर के बीजेपी जॉइन करने से नाराज लग रही थीं। उन्होंने पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव से मुलाकात कर इस पर चर्चा की थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हाईकमान जो भी तय करेगा, उसे स्वीकार करेंगे। अब अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने पर सुनीता दुग्गल ने कहा है कि उनका पार्टी में स्वागत है। अशोक तंवर को सिरसा से लोकसभा चुनाव लड़ाने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो जवाब दिया कि यह फैसला भी हाईकमान ही लेते हैं।