Anil Vij on Attack on Hindu Temple: कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में हुए हमले की घटना ने भारतीय समुदाय में आक्रोश बढ़ा दिया है। यह हमला रविवार को तब हुआ जब कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मंदिर में मौजूद थे। घटना के बाद भारत में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है और कई नेताओं ने इसे लेकर बयान दिए हैं।
'केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क'
इस घटना पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "हमारी केंद्र सरकार इस पर नजर रखे हुए है। हमारे देश के नागरिकों की रक्षा करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका पूरी तरह ध्यान रखे हुए हैं और विदेश मंत्रालय ने जरूरी कदम उठाए हैं।" विज ने यह भी कहा कि भारत सरकार देशवासियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और इस मुद्दे पर कनाडा सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
पीएम मोदी ने की हमले की कड़ी निंदा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कनाडा सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की है। इस घटना के बाद कनाडा में बसे भारतीय समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किए हैं, और भारत सरकार इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है।
तीन आरोपियों और एक पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिन पर मंदिर परिसर में हिंसा भड़काने, संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और भारतीय समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। क्षेत्रीय पुलिस सार्जेंट हरिंदर सोही को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने में लापरवाही दिखाई, जिसके कारण हिंसा को समय पर रोका नहीं जा सका।
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर कहा, "हमारी केंद्र सरकार इस पर नज़र रखे हुए है। हमारे देश के नागरिकों की रक्षा करना हमारा प्राथमिक दायित्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका पूरी तरह ध्यान रखे हुए हैं...विदेश मंत्रालय ने… pic.twitter.com/34sn27g3p6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए 43 वर्षीय आरोपी दिलप्रीत सिंह मिसिसॉगा के रहने वाले दिलप्रीत सिंह को पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 23 वर्षीय विकास पर हिंसक घटना के दौरान हथियार से हमला करने का आरोप है। 31 वर्षीय मिसिसॉगा निवासी अमृतपाल सिंह को 5 हजार डॉलर गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें: भारत में 2036 ओलंपिक की मेजबानी पर दीपक निवास हुड्डा का बयान, बोले- पीएम मोदी के प्रयास रंग लाएंगे