Yamunanagar: जिला आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जिला सचिवालय में आयोजित बैठक में जिले के शराब ठेकों की बोली की गई। इसमें शहर के गोबिंदपुरी रोड स्थित शराब का ठेका सबसे महंगा आठ करोड़ 81 लाख 76 हजार रुपए में बिका। बैठक में 23 जोन की बोली की गई। इससे पहले गत पहली जून को भी 33 जोन की बोली की गई थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगराधीश पीयूष गुप्ता ने बताया कि जिला सचिवालय में आयोजित बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 56 जोन में से वीरवार को 23 जोन की बोली की गई। इससे पहले गत पहली जून को 33 जोन की बोली हो चुकी है।
14 जोन का रिजर्व प्राइज रखा 55 करोड़ 53 लाख
नगराधीश पीयूष गुप्ता ने बताया कि 23 जोन में सबसे महंगा गोबिंदपुरी रोड स्थित ठेका आठ करोड़ 81 लाख 76 हजार रूपये में बिका। 14 जोन का रिजर्व प्राइज 55 करोड़ 53 लाख रुपए रखा गया था, यह जोन 58 करोड़ 34 लाख रुपए में बिका। डीटीसी कृष्ण यादव ने बताया कि सबसे अधिक आठ जोन स्काचटैप लिक्कर ने खरीदे। तीन जोन ब्रिजपाल राणा, दो एचएस लिक्कर और एक प्रवेश कुमार ने खरीदा। जोन दो साढ़ौरा स्काचटैप लिक्कर, जोन 12 मंधार मुसिंबल एचएस लिक्कर, जोन 18 दमोपुरा नत्थनपुर स्काचटैप लिक्कर, जोन 21 गुलाबनगर जड़ौदा गेट स्काचटैप लिक्कर ने खरीदे।
इन लोगों ने खरीदे शराब के ठेके
ऑनलाइन बोली के दौरान जोन 26 बूडि़या स्काचटैप लिक्कर व एचएस लिक्कर, जोन 27 दुर्गा गार्डन गुरूनानकपुरा स्काचटैप लिक्कर, जोन 29 आजादनगर गधौली एचएस लिक्कर, जोन 32 मेन बाजार पुराना रादौर रोड़ ब्रिजपाल, जोन 35 सैक्टर 18 स्काचटैप लिक्कर, एचएस लिक्कर व स्काच स्टेशन वाइन्स, जोन 39 ज्योति होटल सब्जी मंडी स्काचटैप लिक्कर, जोन 40 कैंप एरिया जैन नगर स्काचटैप लिक्कर व एचएस लिक्कर, जोन 48 खेड़ी लक्खा सिंह जमालपुर ब्रिजपाल, स्काचटैप लिक्कर व एचएस लिक्कर, जोन 52 रादौर दो स्काचटैप लिक्कर व जोन 56 भंभौल सुढल ब्रिजपालए स्काचटैप लिक्कर व एचएस लिक्कर ने खरीदे।