Logo
 फतेहाबाद में एक कार चालक ने बैंक कर्मी की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।

Fatehabad Road Accident: फतेहाबाद में एक सड़क हादसे में बैंक कर्मी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने घायल बाइक सवार युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गुरुनानकपुरा चौकी की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शहर के रतिया पुल के पास की है। यहां सोमवार की दोपहर फोरलेन पर एक कार चालक ने बाइक पर जा रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भी ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गी। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह सिरसा के गांव जोगीवाला का रहने वाला था और एक निजी बैंक का कर्मचारी था। वहीं, आरोपी कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

रिकवरी ऑफिसर के तौर पर काम करता था सुरेंद्र कुमार
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र कुमार फतेहाबाद के एक निजी बैंक में होम लोन शाखा में रिकवरी ऑफिसर के तौर पर काम करते थे। सोमवार की दोपहर अपनी बाइक से फतेहाबाद से रतिया में रिकवरी करने के लिए जा रहे थे। जब वह फोरलेन पर रतिया पुल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह उछल कर कार पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार पर लिखा है चेयरमैन 
जिस कार की टक्कर से बैंक कर्मी की मौत हुई है। उस कार पर चेयरमैन लिखा हुआ है और  कार पर नंबर ऐलनाबाद बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार चालक को अरेस्ट कर लिया जाएगा। 

5379487