Haryana Best Water Park: गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर लोग हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक कारणों या किसी अन्य कारण के चलते इस प्लानिंग को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में एक ही विकल्प बचता है कि आसपास ही किसी अच्छे स्थान की तलाश की जाए, जो थोड़े समय के लिए ही सही, लेकिन हिल स्टेशन जैसा अहसास महसूस करा सके। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो आपको हरियाणा के ऐसे फेमस वाटर पार्क और एम्यूजमेंट पार्क के बारे में जानना जरूरी है, जिसका अनुभव आपको बार-बार यहां विजिट करने के लिए मजबूर कर देगा। नीचे पढ़िये गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद के बेस्ट वाटर पार्क के बारे में...
गुरुग्राम के बेस्ट वाटर पार्क
Appu Ghar Water Park: दिल्ली से सटे गुरुग्राम का अप्पू घर शहर का सबसे फेमस वाटर पार्क है। यह 12 एकड़ में फैला है। यहां 15 वाटर राइडस हैं, जिसका आप आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा पेटिंग, रेसिंग जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भी शामिल हो सकते हैं। यहां आप रेन डांस का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा भी कई एक्टिविटीज आपको रोमांच की यात्रा पर ले जाएंगे।
- अडल्ट के लिए फीस: 900 रुपये
- बच्चे के लिए फीस: 699 रुपये
- लोकेशन: अप्पू घर मार्ग, सेक्टर-29
- नजदीकी मेट्रो स्टेशन: मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन

Aapnoghar Resort Gurugram: अप्पू घर के अलावा गुरुग्राम का आपणो घर रिसोर्ट भी मस्ती के लिए बेहतरीन स्थान है। यह वाटर पार्क 10 एकड़ में फैला है। यहां आप पुल डांस, द्विस्टर, रेन डांसिंग का मजा ले सकते हैं। यह सिर्फ पार्क ही नहीं बल्कि एक रेस्तरां भी हैं, जहां आप झूलों की सवारी के साथ स्वादिष्ट खाने का भी आनंद ले सकते हैं। इन्होंने टैग लाइन लिखी है 'झूल झूलकर खाओ'।
- अडल्ट के लिए पैकेज फीस: 1599 रुपये
- बच्चों के लिए पैकेज फीस: 1299 रुपये
- लोकेशन: 43 माइल स्टोन, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे, नेशनल हाइवे 8, सेक्टर 77, गुरुग्राम
- नजदीकी मेट्रो स्टेशन: मिलेनियम सिटी सेंटर
सोनीपत के बेस्ट वाटर पार्क
Mojoland Water Park Murthal: सोनीपत का मुरथल अपने पराठों के लिए फेमस है। इसके अलावा रोमांचक गतिविधियों के लिए भी कई स्थान हैं। मोजालैंड भी ऐसी जगह है, जहां आप रेन डांस, ज्वालामुखी जलप्रपात, स्लाइड और वेब पूल के अलावा स्काई साइकिलिंग, तीरंदाजी और शूटिंग जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में भी हिस्सा ले सकते हैं। खास बात है कि गर्मियों के इस मौसम में आप यहां बर्फबारी का भी मजा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोजोलैंड से जुड़ी इस खबर पर क्लिक कीजिए
- लोकेशन: 54 माइल स्टोन, ग्रैंड ट्रैंक रोड, मुरथल
जुरासिक पार्क, मुरथल
Jurassic Park, Murthal: मुरथल के पास एनएच 44 पर जरासिक पार्क स्थित है। यहां भी आप वाटर पार्क का मजा ले सकते हैं। यह वाटर पार्क सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक खुला रहता है। खास बात है कि ऑनलाइन बुकिंग भी ऑफर भी मिल सकता है। अगर आपने अभी तक इस जगह को विजिट नहीं किया है, तो एक बार यहां की विजिट भी अवश्य करनी चाहिए। दावा है कि आपके बच्चों को भी यह जगह बेहद पसंद आएगी।

फरीदाबाद का अटलांटिक वाटर वर्ल्ड पार्क
Atlantic Water World Park: यह जगह भी हरियाणवियों को खासा पसंद है। यह अटलांटिक वाटर पार्क करीब 5 एकड़ में फैला है। यहां भी आप वाटर गेम्स का आनंद ले सकते हैं। खास बात है कि यहां शाकाहारी खाने की भी व्यवस्था है। अगर आप टिकट के समय ही शाकाहारी बुफे को बुक करा लेते हैं, तो आपको टिकट और खाने के खर्च में 300 से 800 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। आप कौन सा पैकेज लेना चाहते हैं, इसके लिए आपको संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा। बहरहाल, यह जगह भी किफायती होने के साथ ही रोमांचक गतिविधियों के लिए बेहतरीन जगहों में शामिल है।
ये भी पढ़ें: फैमिली के साथ समर वेकेशन का बना रहे हैं प्लान? इंडिया की ये 5 जगहें रहेंगी बेस्ट