Bhiwani: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए स्वयंपाठी (कम्पार्टमैंट, आंशिक/पूर्ण विषय अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं Additional Qualified श्रेणी) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा के सीटीपी, ओसीटीपी, फ्रेश, अंक सुधार कैटेगरी के लिए विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।
31 जनवरी तक दिया गया था आवेदन का मौका
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि काफी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा अनुरोध किया गया कि वह किन्हीं कारणों से मार्च-2024 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को पहले 31 जनवरी 2024 तक ऑफलाइन आवेदन का मौका दिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने हेतु 5 फरवरी 2024 कर दिया गया है। आवेदन करने से वंचित रहे परीक्षार्थी 2000 विलम्ब शुल्क के साथ समय रहते ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। आवेदन करते समय अपनी डिटेल को अच्छी तरह से जांच लें, ताकि फार्म में कोई गलती न हो। अगर फार्म में गलती हुई तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक पर करें आवेदन
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे शिक्षा बोर्ड की सम्बन्धित शाखा में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का यह अंतिम मौका विभाग की तरफ से दिया गया है। इसके बाद तिथि को बढ़ाना संभव नहीं होगा। इसलिए अभ्यार्थी जल्दी से आवेदन करें।