Logo
हरियाणा में सोनीपत सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे जजपा उम्मीदवार की वार्षिक आय पांच साल में 2.45 लाख रुपये घट गई। इनेलो के अनूप सिंह करोड़ों के मालिक है तो बेरोजगार अश्वनी भी निर्दलीय मैदान में है। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र से यह खुलासा हुआ है।

दीपक वर्मा, सोनीपत। लोकसभा चुनावों में नामांकन का दौर जारी है। इसी बीच शनिवार को जजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया है। 2019 में जजपा की टिकट पर बरोदा विधानसभा का चुनाव लड़ चुके भूपेंद्र सिंह ने लोकसभा के लिये शनिवार को अपना नामांकन करते हुए 2018-19 में अपनी वार्षिक आय 3.02 लाख बताई है, जबकि पत्नी की 10.75 लाख वार्षिक आय थी। वहीं अब पांच सालों में उनकी खुद की वार्षिक आय दोगुना हुई है और पत्नी की भी वार्षिक आय दोगुना से अधिक हो गई है। कमाल की बात ये है कि 2019 में बरोदा से चुनाव लड़ चुके भूपेंद्र मलिक ने उस समय 2018-19 में अपनी वार्षिक आय 5.47 लाख दिखाई थी। अब या तो इस बार के नामांकन में गलत जानकारी दी गई है या फिर पिछली बार के नामांकन में गलत जानकारी दी गई थी। हालांकि पत्नी की आय पिछली बार और इस बार के नामांकन में एक समान है।

2019 में 60 हजार की नकदी के साथ लड़ा था चुनाव

2019 में भूपेंद्र सिंह मलिक ने 60 हजार रुपये नकदी के साथ चुनाव लड़ा था। उनकी पत्नी के पास 50 हजार रुपये नकद थे। उस समय 31 लाख कीमत की तीन गाडि़यां थी, वहीं 35 लाख का सोना खुद के पास तो 52 लाख का सोना उनकी पत्नी के पास था। भूपेंद्र मलिक की चल संपत्ति की कीमत 66.62 लाख व पत्नी के पास 53.63 लाख रुपये की चल संपत्ति थी। उस समय इनके पास 4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी। पत्नी के नाम 6.50 लाख का तो भूपेंद्र के नाम 4 लाख का लोन था।

भूपेंद्र पर 39 लाख की देनदारी, 6.76 करोड़ की जायदाद

जजपा प्रत्याशी भूपेंद्र मलिक की वार्षिक आय 6.23 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी नीलम मलिक की वार्षिक आय 23.8 लाख रुपये है। जजपा प्रत्याशी के पास 1.90 लाख तो उनकी पत्नी के पास 1.96 लाख रुपये नकद हैं। भूपेंद्र मलिक के नाम 51 लाख कीमत की तीन गाडि़यां हैं। उनके पास 7 लाख रुपये कीमत का तो पत्नी के पास 10.50 लाख कीमत का सोना है। दोनों की चल संपत्ति की कुल कीमत 76 लाख रुपये से अधिक है। अचल संपत्ति के तौर पर भूपेंद्र सिंह और उन पर आश्रितों के पास कुल मिलाकर 6.76 करोड़ रुपये की जायदाद है। भूपेंद्र मलिक और उनकी पत्नी पर 39 लाख रुपये की देनदारी है। भूपेंद्र की आय का साधन बिजनेस और खेतीबाड़़ी है, जबकि उनकी पत्नी सरकारी कर्मचारी है।

पांच करोड़ की अचल संपत्ति के मालिक हैं अनूप सिंह

इनेलो के प्रत्याशी अनपू सिंह की वार्षिक आय 7,02,190 घोषित की गई है। हालांकि 2022-23 में 10,96,030 की वार्षिक आय थी। उनकी पत्नी मूर्ति देवी की वार्षिक आय शून्य बताई गई है। अनूप सिंह नकदी के तौर पर 2,40,000 रुपये तो उनकी पत्नी के पास 1,20,000 रुपये हैं। सोने व चांदी के आभूषण के तौर पर उनके पास 6,72,500 के गहने तथा उनकी पत्नी के पास 19,21,250 रुपये के गहने हैं। अनूप सिंह के पास 1,80,00 कीमत के दो हथियार हैं। निवेश के नाम पर दो एलआईसी है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है। अनूप के पास 18.50 लाख रुपये कीमत के दो वाहन हैं। अनूप सिंह की चल संपत्ति की कुल कीमत 26,30,524 व उनकी पत्नी की चल संपत्ति की कुल कीमत 21,36,286 रुपये है। अचल संपत्ति के तौर पर अनूप सिंह के पास 5 करोड़ तो उनकी पत्नी के पास 3.70 करोड़ रुपये की जायदाद है। 
कवरिंग कैंडिडेट धर्मवीर 65 लाख की संपत्ति के मालिक के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर धर्मवीर ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें खुद की वार्षिक आय 5.17 लाख रुपये और पत्नी की वार्षिक आय 66 हजार 234 रुपये दर्शाई गई है। नगदी के तौर पर धर्मवीर के पास 20 हजार तो इनकी पत्नी के पास 10 हजार रुपये हैं। विड्टिान्न बैंकों में कुल 2.25 लाख रुपये जमा है। खुद की चल संपत्ति की कुल कीमत 13.52 लाख और पत्नी की 35 हजार घोषित की गई है। दोनों के पास 65 लाख रुपये की अचल संपत्ति हैं।

अश्वनी की वार्षिक आय है जीरो

आजाद प्रत्याशी अश्वनी ने अपनी वार्षिक आय शून्य जाहिर की है। बेरोजगार अश्वनी के पास 2 हजार रुपये नकद और बैंक में 1319 रुपये हैं। वहीं पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी राधे श्याम के पास 50 हजार रुपये नकद हैं और उनकी पत्नी के पास 20 हजार रुपये नकद हैं। वार्षिक आय शून्य होने के बावजूद राधे श्याम के पास 2.80 लाख का सोना और उनकी पत्नी के पास 3.50 लाख का सोना है। चल संपत्ति की कुल कीमत 8.54 लाख दशाई गई है। राधे श्याम एलआईसी एजेंट के तौर पर काम करते हैं, जबकि पत्नी हाउस वाइफ हैं।

5379487