Logo
Sirsa Accident: सिरसा में घग्घर रेलवे पुल पर आज ट्रेन की चपेट में दो बाइक आ गई। इस हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं, दूसरा बाइक सवार लापता है।  

Sirsa Accident: हरियाणा के सिरसा में घग्घर रेलवे पुल पर आज सोमवार को गोरखधाम एक्सप्रेस की चपेट में दो बाइक आ गई। जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत को गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चला। रेलगाड़ी की टक्कर से बाइक के भी टुकड़े-टुकड़े हो गए। वहां खेतों में काम कर रहे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। एक युवक का शव रेलवे पुल पर पटरी के बीच पड़ा मिला वहीं, दूसरे युवक के शव के कई हिस्से पुल के नीचे मिले। बताया जा रहा है कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। 

किसान आंदोलन के कारण बंद है नेशनल हाईवे

जानकारी के मुताबिक, सिरसा के खैरेकां गांव के पास प्रशासन ने किसानों के दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए नेशनल हाईवे 9 पर बड़े बैरिकेड्स और पिल्लर लगाकर इसे बंद किया गया है। इस कारण बाइक सवार काफी लोग सिरसा आने के लिए कच्चे रास्ते से होकर रेलवे लाइन पार करके सिरसा आ रहे हैं। सोमवार को दो बाइक सवार चार युवक शॉर्टकट के चक्कर में घग्घर रेलवे पुल से बाइक निकालने लगे।

दूसरे बाइक सवार लापता

इसी दौरान सिरसा से बठिंडा जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस आ गई। जिसकी चपेट में दोनों बाइक आ गई। इस टक्कर के कारण दोनों बाइक के कई टुकड़े हो गए। इस टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे लोग रेलवे पुल पर पहुंचे तो एक युवक का शव रेलवे पटरी के बीच पाया और दूसरे युवक के शव के कई हिस्से पुल के नीचे गिरे हुए मिले। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार युवकों का कुछ पता नहीं चला। खेतों में काम कर रहे लोगो के अनुसार, दूसरे बाइक पर सवार दो युवक बाइक पटरी पर छोड़ छलांग लगाने में कामयाब रहे होंगे।

बाइक महिला के नाम पर है रजिस्टर

इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाने से प्रभारी सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने दोनों  शवों की पहचान करने के लिए इधर-उधर पड़े कागज व लिफाफे अपने कब्जे में लिए। पुलिस को एक बाइक की आरसी भी मिली। बताया गया कि ये आरसी किसी महिला के नाम पर है, जो सिरसा के गांव नथोर की रहने वाली है।

Also Read: Fatehabad Murder: फतेहाबाद में महिला की बेरहमी की हत्या, मृतका के भतीजे ने लगाया पति पर आरोप

वहीं, पुलिस ने बताया कि ट्रेन के चालक से भी पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही पता चलेगा की यह हादसा कैसे हुआ। मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की जाएगी।  
 

5379487