Logo
BJP Meeting in Haryana: हरियाणा में चुनाव के रिजल्ट आने से पहले बीजेपी पार्टी में घमासान मचा हुआ है। जिसके लिए सीएम सैनी ने जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

BJP Meeting in Haryana: हरियाणा में बीजेपी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इस बैठक का नेतृत्व नायब सिंह सैनी कर रहे हैं। सीएम ने इस बैठक में जिला अध्यक्षों से लोकसभा चुनाव में कम मतदान, पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वाले स्थानीय नेताओं, अधिकारियों और उन बूथों की विस्तृत जानकारी मांगी है, जहां फर्जी मतदान हुआ है। सीएम सैनी की जिला अध्यक्षों के साथ आज शुक्रवार को यह बैठक शुरू हो चुकी है।

इस दौरान राज्य के सभी जिला अध्यक्ष अपने क्षेत्र के भितरघातियों की रिपोर्ट सौपेंगे। जिला अध्यक्षों के बाद सीएम राज्य पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। कहा जा रहा है कि चार जून को होने वाली मतगणना संबंधी निर्देश भी दिए जाएंगे।

पदाधिकारियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

बता दें कि कुछ दिनों पहले बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने सभी लोकसभा प्रभारियों और उम्मीदवारों के साथ बैठक की थी। बैठक के दौरान उम्मीदवारों और प्रभारियों ने जानकारी दी कि कई क्षेत्रों में उनके नेताओं ने पार्टी विरोधी कार्य किया है। साथ ही कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत की बात सामने आई थी।

समीक्षा बैठक के बाद सभी जिला अध्यक्षों से इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं, सीएम सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल भी फर्जी मतदान और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत की बात सार्वजनिक रूप से भी कही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही कुछ अधिकारियों और पार्टी को धोखा देने वाले बीजेपी पदाधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार

जानकारी के अनुसार, सिरसा की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इनमें 15 लोग शामिल हैं। जिन्होंने विपक्षी दलों के एजेंट के रूप में काम किया है। इनमें स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी और कुछ बीजेपी से जुड़े लोग भी शामिल हैं।

Also Read: पूर्व पार्षद प्रतिनिधि को मिली धमकी, पाकिस्तान नंबर से बताया जा रहा व्हाट्सएप कॉल, सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग

वहीं, एक विधायक की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। बीजेपी  के एक पदाधिकारी ने बताया, चार जून को चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह रिपोर्ट आज पार्टी अध्यक्ष को सौंप दी गई।

5379487