Logo
केंद्रीय गृह मंत्री औऱ वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह द्वारा पार्टी नेताओं के लिए उम्र की सीमा को लेकर हालात साफ किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के उन सियासी दिग्गजों का हौसला बढ़ा हुआ है, जो 70 प्लस हो चुके हैं।

योगेंद्र शर्मा, चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री औऱ वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह द्वारा पार्टी नेताओं के लिए उम्र की सीमा को लेकर हालात साफ किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के उन सियासी दिग्गजों का हौसला बढ़ा हुआ है, जो 70 प्लस हो चुके हैं। यहां पर बता दें कि प्रदेश के अंदर कई प्रमुख चेहरे 70 प्लस वाले दौर में पहुंच चुके है, जिसके कारण पार्टी द्वारा उम्र की सीमा तय कर देने की सूरत में उनके सामने संकट के हालात बनने तय थे। लेकिन केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने साफ कर दिया कि भाजपा के संविधान में इस तरह की कोई आयु सीमा की पाबंदी नहीं है। उन्होंने जेल से छूटकर चुनाव प्रचार में जुटे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा झूठ प्रसारित करने पर हैरानी जताई थी, साथ ही कहा कि देश के पीएम तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही रहेंगे।

भाजपा के संविधान में आयु सीमा के बारे में कोई निर्देश नहीं

उल्लेखनीय है कि भाजपा के सियासी दिग्गज अमित शाह ने साफ कर दिया कि भाजपा के संविधान में आयु सीमा के बारे में कुछ नहीं लिखा गया है। शाह ने केजरीवाल द्वारा प्रचार किए जाने के दौरान किए जा रहे दावों पर पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा के संविधान में ऐसी किसी आयु सीमा के बारे में कुछ नहीं लिखा गया है। मामले पर भाजपा में कोई भ्रम नहीं है। शाह ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडिया गठबंधन को बताना चाहता हूं कि मोदी 75 साल के भले ही हो गए, मोदी कार्यकाल पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। इस पर भाजपा में कोई भ्रम नहीं है।

बुजुर्ग नेताओं का बढ़ा हौसला, कई पारी खेलने को तैयार

सूबे के अंदर 70 प्लस वाले नेताओं का हौसला शाह के बयान के बाद बढ़ा हुआ है। अब वे कई पारी खेलने को तैयार हैं। इस क्रम में हरियाणा के कई नेताओं द्वारा पार्टी हाईकमान और वरिष्ठ नेता अमित शाह के इस बयान का स्वागत किया है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री प्रो. रामविलास शर्मा और पूर्व गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल सहित कई नेताओं द्वारा वर्तमान में भी सक्रिय रहकर सियासी मैदान में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

उम्र की सीमा को लेकर टिकट पर नहीं रहा संशय

राज्य में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के उन सियासी दिग्गजों में चिंता का माहौल नहीं रहेगा, जो 70 प्लस हो चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के एक ही बयान ने साफ कर दिया है कि उम्र को लेकर उनका टिकट कटने वाला नहीं हैं। राज्य के कई वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा में कई दशकों से काम कर रहे हैं लेकिन 70 पार वाले नेताओं को उम्र सीमा की शर्त लगाए जाने के बाद से टिकट कटने की चिंता सता रही थी।

5379487