Logo
Haryana Congress Politics: कांग्रेस प्रभारी बीके हरीप्रसाद चंडीगढ़ एक बार फिर से चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे। नेताओं के साथ कांग्रेस संगठन को लेकर चर्चा करेंगे।

BK Hariprasad Visit Chandigarh: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी लगातार संगठन पर मंथन कर रही है। एक बार फिर से कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद चंडीगढ़ दो दिवसीय दौरे पर हैं। बता दें कि पहले बजट सत्र के दौरान भी बीके हरीप्रसाद चंडीगढ़ आए थे। उस दौरान उन्होंने पार्टी के बड़े चेहरों और विधायकों से मुलाकात करके पार्टी संगठन को लेकर चर्चा की थी, लेकिन इसका कोई रिजल्ट नहीं निकला था।  

हारे उम्मीदवारों के साथ करेंगे चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बीके हरिप्रसाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुके उम्मीदवारों के साथ चर्चा कर फीडबैक लेंगे। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस पिछले 11 साल से बिना संगठन के चल रही है। ऐसे में पार्टी संगठन के नाम पर सिर्फ अध्यक्ष ही केंद्रीय नेतृत्व ने बनाया है। इसके अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष भी पार्टी की ओर से बनाए गए हैं।

कांग्रेस प्रभारी का चंडीगढ़ दौरा आज यानी 25 मार्च मंगलवार से शुरू हो गया है। 5 दिन के अवकाश के बाद विधानसभा का बजट सत्र दोबारा फिर से कल यानी 26 मार्च बुधवार से शुरु हो जाएगा। इस दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत सभी कांग्रेस विधायक चंडीगढ़ में मौजूद रहेंगे।

विधायकों को दिया जाएगा पक्ष रखने का मौका

बीके हरिप्रसाद पहले दिन पार्टी उम्मीदवारों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद वह बुधवार को विधायकों से मुलाकात करेंगे। बात दें कि पहले जिन विधायकों ने बीके हरिप्रसाद से मुलाकात नहीं की थी, उन्हें अब बात रखने का मौका दिया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नये प्रभारी बीके हरिप्रसाद को निर्देश दिए हैं कि 2 महीने के अंदर राज्य का संगठन तैयार करना है। कांग्रेस ने अभी तक विपक्ष का नेता भी तय नहीं किया है, इसके लिए भी पार्टी मंथन कर रही है। 

Also Read: औरंगजेब को मानने वालों पर भड़के अनिल विज, बोले- पहले अपने बाप को कैदखाने में डालो और फिर...

प्रदेशाध्यक्ष के लिए इन नेताओं के नाम दौड़ में

अगर पार्टी उदयभान को हटा देती है, कांग्रेस की ओर से पैनल में प्रदेशाध्यक्ष के लिए राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, लोकसभा सांसद वरूण चौधरी मुलाना, पूर्व विधायक राव दान सिंह, विधायक गीता भुक्कल और विधायक अशोक अरोड़ा के नाम शामिल किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ  नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में भी हैं। लेकिन इस बात पर संदेह बना हुआ है कि पार्टी की ओर से कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष के नामों का ऐलान एक साथ करेगी या अलग-अलग करेगी।

Also Read: PM मोदी 14 अप्रैल को आएंगे हरियाणा, प्रदेशवासियों को देंगे 2 बड़ी सौगात, CM नायब सैनी ने दी जानकारी

5379487