Logo
हरियाणा के भूना के गांव लहरियां में प्रेम विवाह कर गांव लौटे युवत युवती के कारण दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने लड़की पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घायलों का अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है।

Bhuna: लहरियां गांव में एक युवक-युवती द्वारा लव- मैरिज करने के मामले में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। घायलों में लव-मैरिज करने वाली लड़की भी शामिल है। घायलों को सीएचसी केंद्र भूना से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डीएसपी जगदीश काजला ने घटनाक्रम को लेकर थानाध्यक्ष संदीप कुमार से फोन पर बातचीत करके मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस ने युवक पक्ष की शिकायत पर लड़की पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अंकित व पूजा ने भागकर किया प्रेम विवाह

जानकारी अनुसार लहरियां में अंकित व पूजा नामक युवती ने फरवरी महीने में घर से भाग कर प्रेम विवाह कर लिया और चार दिन पहले ही लहरियां में आकर रहने लगे। इसको लेकर गांव में विरोध खड़ा हो गया। क्योंकि मुंदलिया व पूनिया गोत्र के लोगों का आपस में गहरा भाईचारा कायम है। गांव के लोग भी उपरोक्त प्रेम विवाह को लेकर काफी नाराज हैं। गांव में दोनों ही गोत्र के लोग एक दूसरे को भाई मानते रहे और दूसरे युवाओं पर इसका विपरीत प्रभाव ना पड़े, इसलिए इन्हें गांव से दूर रहने की सलाह दे रहे है। लेकिन मुंदलिया पक्ष के एक व्यक्ति ने इस प्रेम विवाह को लेकर पुनिया पक्ष के प्रति आपत्तिजनक व्यंग्य कस दिया, जिसको लेकर वीरवार देर रात दोनों पक्षों के बीच संघर्ष छिड़ गया।

अंकित व पूजा को सेफ हाऊस भेजा

प्रेम विवाह कर चार दिन पहले गांव लौटे लहरियां निवासी 25 वर्षीय अंकित मुंदलिया व 23 वर्षीय पूजा के कारण गांव में तनाव पैदा हो गया और तंज कसने  को लेकर विवाद हो गया। विवाद में मुंदलिया पक्ष के 57 वर्षीय देवीलाल, 51 वर्षीय रमेश कुमार, 56 वर्षीय मीनाक्षी देवी, 35 वर्षीय देवेंद्र सिंह, 23 वर्षीय पूजा देवी घायल हो गए हैं। पूनिया पक्ष के नरेश कुमार, बंटी, संदीप कुमार को चोट आई है। पुलिस प्रारंभिक तौर पर घायलों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रेम विवाह करने वाले जोड़े को फतेहाबाद के सेफ हाउस में भेज दिया गया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की: एसएचओ

थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि लड़के पक्ष के रमेश कुमार मुंदलिया के बयान पर लड़की पक्ष के खिलाफ घर पर जाकर हमला करने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें राजवीर सिंह, शमशेर सिंह, नरेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र उर्फ भालिया, संदीप कुमार, अमित कुमार, राहुल उर्फ बंटी, सतबीर उर्फ कालिया, विकास व शीशपाल शामिल है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487