Logo
Randeep Hooda Vs Jaideep Ahlawat: हम रणदीप हुड्डा और जयदीप अहलावत की बात कर रहे हैं, जो कि हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं। दोनों जाट एक्टरों में से कौन ज्यादा अमीर है, जानिये यहां...

हरियाणा के दो जाट एक्टरों ने गॉड फादर न होने के बावजूद अपने दम पर बॉलीवुड में खास जगह बनाई है। हम रणदीप हुड्डा और जयदीप अहलावत की बात कर रहे हैं। इनके बीच कई समानता हैं। सबसे बड़ी समानता यह है कि इन दोनों का जन्म हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुआ है। दोनों ने बॉलीवुड में कदम रखने की नहीं सोची थी, लेकिन किस्मत ने उन्हें मायानगरी तक पहुंचा दिया। शुरुआत में दोनों को प्रसिद्धि पाने के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन जब प्रसिद्धि मिली तो फिर पलटकर नहीं देखा।

अभी रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हैं, वहीं जयदीप अहलावत की फिल्म ज्वेल थीम भी जल्द रिलीज होने वाली है। इन दोनों एक्टरों की कुल संपत्ति क्या है, आगे जानिये...

एक्टर रणदीप हुड्डा का गांव और नेटवर्थ कितनी?
रणदीप हुड्डा का जन्म रोहतक के जसिया गांव में हुआ था। उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। वो डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली आए, लेकिन यहां मॉडलिंग और एक्टिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें मुंबई का रूख कर लिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि संघर्ष के दिनों में उन्हें मुंबई की सड़कों पर टैक्सी चलाकर गुजर बसर की।

ये भी पढ़ें: Jaat फिल्म 5 दिनों में 50 करोड़ की नहीं कमा पाई, पढ़िये Box Office Collection

उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत 2001 में मानसून वेडिंग से हुई, लेकिन दस साल तक प्रसिद्धि नहीं मिली। लेकिन, हाईवे फिल्म ने उन्हें खासी प्रसिद्धि दिला दी। आज 25 साल के करियर में रणदीप हुड्डा के पास कई हिट फिल्में हैं। जाट फिल्म में वे विलेन की भूमिका में हैं। इस फिल्म में भी उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। 

रणदीप हुड्डा के पास कितनी संपत्ति: रणदीप हुड्डा के पास कुल संपत्ति 80 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। रणदीप हुड्डा कार और घोड़ों के भी शौकीन हैं। उनके पास छह घोड़े हैं, जबकि मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआई और वॉल्वो वी 90 भी उनकी कारों में शामिल हैं। घरों की बात की जाए तो गुरुग्राम के अलावा मुंबई में भी अपना आलीशान घर है।

जयदीप अहलावत का गांव और कितनी संपत्ति
बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत का जन्म रोहतक के खरकड़ा गांव में 8 फरवरी 1980 को हुआ था। वे आर्मी जॉइन करना चाहते थे। पढ़ाई के दौरान वे ड्रामा भी करते थे। उन्होंने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार से मॉस कम्यूनिकेशन किया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में जाने का फैसला लिया। उन्होंने पुणे में एफटीआईआई में अभिनय की पढ़ाई की।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में जिसने अंत तक दर्शकों को कर डाला सोचने पर मजबूर

उन्हें आक्रोश फिल्म में पहली बार अभिनय करने का मौका मिला। दो साल बाद 2012 में आई गैंग्स ऑफ वासेपुर नें उन्हें प्रसिद्धि दिला दी। जब ओटीटी प्लेटफार्म चलन में आया तो जयदीप के लिए यह सुनहरा मौका साबित हुआ। पाताल लोक के पहले सीजन में अहलावत को 40 लाख रुपये मिले थे, लेकिन दूसरे सीजन के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस मिली। जयदीप की फिल्म ज्वेल थीफ 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

5379487