Logo
हरियाणा के हांसी में पेड़ पर लटके मिले युवक के शव को लेकर परिजनों ने भाटला पुलिस चौकी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने चौकी का घेराव किया। पुलिस ने ग्रामीणों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

Hansi: बरवाला रोड स्थित गांव भाटला में 23 मार्च को पेड़ से लटके मिले युवक के शव के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार सुबह मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने भाटला पुलिस चौकी के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने हत्या की वारदात को 4 दिन बीत जाने के बावजूद एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने चौकी का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

23 मार्च को पेड़ पर लटका मिला था युवक

गौरतलब है कि भाटला गांव में 23 मार्च को एक 19 वर्षीय युवक सचिन का शव पेड़ पर लटका मिला था। पुलिस ने मृतक के ताऊ राजेंद्र के बयान पर सज्जन, राजबीर, महावीर, रोहतास, दिलबाग, बजरंग, साहिल, दीपक व अनिल के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे मृतक के परिजनों व काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाटला पुलिस चौकी पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए चौकी का घेराव किया। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण ने कहा कि यदि जल्द ही सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आरोपियों गिरफ्तारी की मांग को लेकर हांसी एसपी से मुलाकात करेंगे।

प्रेम प्रसंग चलते हुई थी युवक की मौत

बता दें कि मृतक सचिन का अपने ही गांव में अपनी ही जाति की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते सचिन ने युवती को चिट्ठी लिखी थी। उसी चिठ्ठी को लेकर 18 मार्च को युवती के परिजनों ने सचिन के साथ मारपीट की थी। मारपीट की वारदात के बाद सचिन अपने घर से लापता हो गया और उसके बाद 23 मार्च को सुबह सचिन का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला। इसके बाद मृतक सचिन के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर सचिन की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक सचिन के ताऊ राजेंद्र के बयान पर मामला दर्ज किया, लेकिन वारदात के चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि चार दिन बीत जाने पर भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

भाटला पुलिस चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि सचिन के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीण पुलिस चौकी आए थे। पुलिस चौकी में आए ग्रामीणों व महिलाओं को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर वापस भेज दिया गया है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487