Logo
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में प्रेम विवाह के विवाद की गुत्थी दोबारा उलझ गई। युवती ने कोर्ट में शादी बरकरार रखने और ग्रामीणों से जान का खतरा होने की आशंका जताई है। अदालत ने पुलिस सुरक्षा को 15 दिन बढ़ा दिया तथा दोनों को सेफ हाउस में रखने के निर्देश दिए हैं।

Mahendragarh: धोलेड़ा में प्रेम विवाह के विवाद की गुत्थी दोबारा उलझ गई। युवती ने कोर्ट में शादी बरकरार रखने और ग्रामीणों से जान का खतरा होने की आशंका जताई है। युवती ने कहा कि महापंचायत पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है, जो नाजायज दबाव बनाकर परिजनों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने गांव के कुछ नामजद लोगों पर षडयंत्र रचकर शादी तुड़वाने के आरोप भी लगाए, लेकिन किसी भी सूरत में शादी बरकरार रखेंगे। बयान दर्ज करने के बाद अदालत ने पुलिस सुरक्षा को 15 दिन बढ़ा दिया तथा दोनों को सेफ हाउस में रखने के निर्देश दिए हैं।

10 जून को प्रेमी युगल ने कर ली थी शादी

ज्ञात रहे कि धोलेड़ा की लड़की ने 10 जून को बिगोपुर निवासी लड़के के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों गांवों का आपस में भाईचारा है तथा विवाह-शादी के संबंध बनाने की रिवाज नहीं है। शादी की सूचना पर ग्रामीणों का गुस्सा उबाल खा गया और पंचायत का आयोजन करके बिगोपुर गांव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बिगोपुर के ग्रामीणों की धोलेड़ा में एंट्री पर रोक लगा दी। जिन्होंने बस स्टैंड पर दुकानें खोल रखी हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से सामान उठाने का अल्टीमेटम दिया। विवाद बढ़ने पर पांच गांवों की महापंचायत बुलाई, जिसमें दोनों गांवों के सरपंच व परिजन मौजूद रहे। किंतु पांच गांवों की महापंचायत तीन घंटे तक विचार-विमर्श के बावजूद नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।

31 गांवों की पंचायत ने शादी तुड़वाने का दिया निर्णय

सोमवार को 31 गांवों की महापंचायत बुलाई, जिसमें लड़के के पिता को विशेष रूप से बुलाया गया। मौजिज लोगों ने लड़के के पिता को किसी भी सूरत में शादी तुड़वाकर लड़की को वापस धोलेड़ा भेजने की हिदायत दी। चार घंटे तक बहस होने के बाद लड़के के पिता ने तीन दिन में शादी को तुड़वाने तथा लड़की को वापस उसके परिजनों को सौंपने का आश्वासन दिया। मंगलवार की सुबह लड़के और लड़की को एडीजे डीएन भारद्वाज की कोर्ट में पेश किया। जहां उन्होंने शादी को बरकरार रखने तथा ग्रामीणों पर दबाव बनाने व जान का खतरा होने की आशंका जताई। कोर्ट के बाहर लड़की ने नामजद लोगों पर साजिश रचने के आरोप लगाए। अनहोनी की आशंका पर कोर्ट ने दोनों को पुलिस सुरक्षा में रखने के निर्देश दिए हैं।

महापंचायत के दबाव में शादी तुड़वाने और लड़की को वापस भेजने का दिया आश्वासन

लड़के के पिता ने बताया कि महापंचायत ने लड़की को धोलेड़ा के सुपुर्द करने का दबाव बना रखा है। कहा गया कि किसी भी सूरत में शादी तुड़वानी होगी, जबकी लड़की और लड़का एकसाथ रहना चाहते हैं। उनकी मर्जी के खिलाफ शादी के संबंधों को तोड़ना संभव नहीं। उन्होंने आशंका जताई कि दोनों बच्चों के जीवन को भी खतरा बना हुआ है। पूरा परिवार सदमे में है, तनाव को सहन करना मुश्किल हो गया है।

दोनों गांवों में बढ़ा तनाव, मारपीट की आशंका

अदालत में बयान दर्ज कराने तथा नामजद लोगों पर साजिश के आरोप सामने आने के बाद दोनों गांवों में तनाव बढ़ गया। धोलेड़ा बस स्टैंड पर बिगोपुर के कई दुकानदार सामान उठाने लग गए हैं। बिगोपुर के ग्रामीणों को धोलेड़ा बस स्टैंड से ही बस सुविधा लेनी पड़ती हैं, जिन्होंने मारपीट के डर से बसों में बैठना ही बंद कर दिया। तनाव की स्थिति में ग्रामीणों को हर पल मारपीट का अंदेशा बना रहता है।

5379487