Gurugram: यूट्यूबर एवं बिग बॉस ओटीटी सीजन टू के विजेता एल्विश यादव द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में सेक्टर-53 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर शनिवार को एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जारी कर इस मारपीट को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि सागर ठाकुर ने पहले उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी थी। एल्विश ने यह भी कहा कि अपने पेरेंट्स के लिए कोई नहीं सुनता, तो उसने यह मारपीट की।
सागर ठाकुर ने एल्विश पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी शिकायत में सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने बताया कि वह समता विहार मुकंदपुर दिल्ली में रहता है। एल्विश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वह 2017 से सक्रिय रूप से यूट्यूब पर सामग्री निर्माण कर रहा है। यूट्यूब पर 1.6 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 850,000 फॉलोवर्स और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 240,000 फॉलोवर्स हैं। एल्विश यादव एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं और वह उन्हें 2021 से जानते हैं। पिछले कुछ महीनों में एल्विश फैन पेजों ने नफरत और दुष्प्रचार फैलाया, जिससे वह व्यथित हो गया। इसे रोकने के लिए एक एनजीओ से सलाह ली। एल्विश यादव ने उसे मिलने के लिए बुलाया। जब वह दुकान पर आया तो एल्विस ने अपने 8-10 साथियों से ना केवल मारपीट करवाई, बल्कि अन्य परिजनों के साथ मारपीट की।
एल्विश ने ऑनलाइन वीडियो जारी कर दी सफाई
मामले में एल्विश यादव ने ऑनलाइन वीडियो जारी कर अपनी सफाई देते हुए कहा कि सागर ठाकुर ने पहले उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। अगर कोई भी मेरे परिवार के खिलाफ ऐसे बोलेगा तो मेरा खून खौलेगा ही। मैंने हर बार मामले को सुलझाने की कोशिश की। मैक्सटर्न ने पिछले आठ महीने मेरे खिलाफ एक्स पर अभियान चला रखा था। वह मैक्सटर्न से कॉल पर बात करना चाहते थे, लेकिन उसने उन्हें गुरुग्राम में मिलने के लिए बुलाया। जब वो मिलने के लिए स्टोर पहुंचे तो उसने पूरा कैमरा सेटअप लगाया हुआ था और मैक्सटर्न ने माइक भी लगाया हुआ था। मैक्सटर्न अकेला नहीं था, वो चार लोग थे। उसमें से कोई भी उसे बचाने नहीं आया।