Chandigarh Bomb Blast: चंडीगढ़ में मंगलवार की सुबह सेक्टर-26 में रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर धमाके हुआ है। इस धमाके के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अब इस मामले में हमलावर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक से उतरकर आता है और क्लब के सामने देशी बम फेंककर फरार हो जाता है।
जानकारी के मुताबिक, ये धमाका आज सुबह करीब 4 बजे हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद क्लब के कर्मचारी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बम फेंकने वाले दो लोग बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से सबूत भी बरामद कर लिए हैं।
Blasts outside two clubs located in Sector 26, Chandigarh, explosive material was thrown by two youth riding a bike, police reached the spot, investigation continues. One of this club belong to punjabi singer badshah pic.twitter.com/5F5bGXAzel
— Ashu Aneja (@ashuaneja1) November 26, 2024
3 दिसंबर को चंडीगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी
दरअसल, पीएम मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के आने से पहले PM की सुरक्षा के लिए टीम को चंडीगढ़ बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि दहशत फैलाने के इरादे से धमाके किए गए हैं। चंडीगढ़ के जिस इलाके में धमाका हुआ है,वह एक प्राइम एरिया माना जाता है। इलाके के आसपास कई केंद्रीय संस्थान इसके नजदीक हैं। सेक्टर 26 का थाना इस इलाके के कुछ दूरी पर है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले भी हुआ है धमाका
चंडीगढ़ में धमाके का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चंडीगढ़ के सेक्टर-10 के पॉश एरिया में रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर पर ग्रेनेड फेंकने का मामला सामने आया था। आरोपी ऑटो में सवार होकर आए थे। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
ये भी पढ़ें- रेवंत रेड्डी का बड़ा फैसला: तेलंगाना सरकार ने अडाणी गुप के 100 करोड़ का डोनेशन ठुकराया, कही ये बात