Logo
Haryana Congress Meeting: दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान की बड़ी बैठक के बाद आज चंडीगढ़ में भी पार्टी की मीटिंग की जाएगी। इसमें बजट सत्र के दौरान नायब सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा सकती है।

Haryana Leader Of Opposition: हरियाणा कांग्रेस 6 मार्च यानी कि गुरुवार को चंडीगढ़ में महत्वपूर्ण बैठक करने वाली है। इससे पहले बीते बुधवार को बीके हरिप्रसाद ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बता दें कि 7 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है, जिसके लिए अभी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है। जानकारी के मुताबिक, आज फिर से दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद नेताओं के साथ चर्चा करेंगे, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है। बता दें कि दिल्ली के बाद शाम को चंडीगढ़ में भी कांग्रेस विधायक दलों की अहम बैठक होने वाली है।

आज नेता प्रतिपक्ष का हो सकता है ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने 5 मार्च को दिल्ली में पहली बड़ी बैठक की है। इसमें विधायक दल के नेता के चयन पर मंथन किया गया। जानकारी के मुताबिक, अभी तक की बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता प्रतिपक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं। उनके नाम के लिए विधायक दल के ज्यादातर नेताओं ने सुझाव दिए हैं। वहीं, कांग्रेस हाईकमान बदलाव के बारे में सोच रहा है और किसी नए चेहरे को जिम्मेदारी सौंपना चाहता है। इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी मंथन किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल इस प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में आगे हैं।

बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति

बता दें कि 7 मार्च से 25 मार्च तक विधानसभा बजट सत्र चलने वाला है। इस दौरान 13 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। ऐसे में कांग्रेस को किसी दमदार नेता को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करना होगा, जो कि प्रदेश के बड़े मुद्दों को लेकर सरकार पर कड़े सवाल उठा सके। इसके लिए पार्टी को खास रणनीति बनानी होगी, जिससे बजट सत्र में बीजेपी सरकार को घेरा जा सके। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान गंभीरता से नेता प्रतिपक्ष का चयन करने के लेकर विचार कर रहा है।

हरियाणा में कांग्रेस को फिर से मजबूत करने की चुनौती

कुछ महीने पहले विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में गुटबंदी शुरू हो गई। भूपेंद्र हुड्डा और सांसद शैलजा कुमारी के बीच मतभेद के चलते पार्टी के अंदर फूट पड़ गई। इसके चलते पार्टी ने बीके हरिप्रसाद को प्रभारी नियुक्त कर पार्टी को फिर से मजबूत स्थिति में लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि दिल्ली में हुई बैठक में चुनावों में हार के कारणों पर भी चर्चा की गई। आज शाम को पार्टी की चंडीगढ़ में बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिल्ली में मंथन: राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता हुए शामिल, कुमारी सैलजा बोलीं- हाई कमान करेगा फैसला

5379487