Honey Singh Concert: चंडीगढ़ के सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में आज 23 मार्च रविवार को रैपर और सिंगर हनी सिंह का कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन कॉन्सर्ट से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। पंजाब के भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को चिट्ठी लिखकर हनी सिंह के कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग उठाई है। बीजेपी नेता का कहना है कि 23 मार्च शहीदों को याद करने का दिन है, ऐसे में आज कोई कॉन्सर्ट या सेलिब्रेशन नहीं होना चाहिए।
भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने लिखा लेटर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके इस बारे में बताया है। भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने वीडियो जारी करके कहा है कि 'आज मैंने पंजाब के राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। मैंने उनसे विनती की है कि 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीदी दिवस है। इस दिन पूरा देश शहीदों को याद करता है, उन्हें प्रणाम करता है।
मुझे यह जानकर बड़ा दुख हुआ कि इसी दिन पॉप सिंगर हनी सिंह का कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में होने वाला है।' 'यह दिन देश के युवाओं को शहीदों का पराक्रम याद दिलाने का दिन है, उनसे शिक्षा लेने का दिन है। न कि कॉन्सर्ट करने का या सेलिब्रेट करने का। मैंने गवर्नर से विनती की है कि इस दिन कॉन्सर्ट न होने दिया जाए। इस दिन केवल शहीदों को याद किया जाए।'
कॉन्सर्ट को लेकर पुलिस ने की तैयारी
चंडीगढ़ प्रशासन ने कॉन्सर्ट को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस ने कहा है कि मध्य मार्ग और दक्षिण मार्ग से जाएं। सेक्टर-25 में कॉन्सर्ट की जगह पर पार्किंग सुविधा नहीं है। दूसरी तरफ डीसी ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अफसरों ने रैली ग्राउंड का निरीक्षण किया है। इंस्पेक्टर और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।
चंडीगढ़ पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक आज शाम 4 बजे के बाद रूट डायवर्ट कर दिए जाएंगे। कॉन्सर्ट के आसपास के एरिया में पुलिस तैनात रहेगी। बताया जा रहा है कि सेक्टर-25 में कुछ दिन पहले झगड़े में अंकित नाम के युवक की मौत हो गई थी। एक ASI से मारपीट का मामला सामने आया था। ऐसे में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।
Also Read: बिजली विभाग ने BDPO ऑफिस का काटा कनेक्शन, तो कर्मचारियों ने चोरी से जोड़े तार, अब होगी कार्रवाई