Logo
Chemical Box Blast in Rohtak: हरियाणा के रोहतक में डिस्पोजल केंद्र पर बुधवार को देर रात केमिकल बॉक्स में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

Chemical Box Blast in Rohtak: रोहतक में पब्लिक हेल्थ के पीर बोहदी डिस्पोजल केंद्र पर बुधवार को देर रात अचानक ही केमिकल का बॉक्स फट गया। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से दो कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दोनों के शव पूरी तरह जल चुके हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई अस्पताल में रखवा दिया है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय प्रेमनाथ निवासी कटिहार बिहार और 30 वर्षीय धर्मबीर सिंह यूपी के कासगंज निवासी के रूप में हुई है।

सुखपुरा चौकी प्रभारी ने बताया कि पब्लिक हेल्थ की ओर से गोहाना रोड पर पीहर बोहदी के पास गंदे पानी की निकासी के लिए डिस्पोजल बनाया गया है। डिस्पोजल केंद्र के कमरे में ही 10 बॉक्स केमिकल के रखे हुए थे, जिनको सीवरेज लाइन लीक होने पर जोड़ने के लिए वहां पर रखा गया था। केमिकल पाउडर के रूप में था। रात लगभग पौने एक बजे अचानक दो बाक्स फट गए, जिससे धुआं निकलने लगा और केमिकल पानी बन गया और सो रहे श्रमिक प्रेमनाथ और धर्मबीर के ऊपर आ गिरा।

इसके बाद चारो तरफ धुआं फैल गया। साथी कर्मचारियों को भी कुछ नहीं पता चला। किसी तरह खिड़की तोड़कर कर्मचारियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। उनके बयान दर्ज होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर देगी।

Also Read: सोनीपत में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दोस्तों के साथ गई थी पार्टी करने, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस करेगी ठेकेदार और अधिकारियों से पूछताछ

पुलिस का कहना है कि केमिकल को यूं उसी कमरे में रखना कहां तक उचित है, जहां कर्मचारी सो रहे थे। इस मामले को लेकर ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।

5379487