Group-D Employee Joining: हरियाणा में ग्रुप-डी में सेलेक्ट हुए सभी कर्मचारियों को अभी तक ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई है। इसको लेकर चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों को लेटर जारी कर कड़े निर्देश दिए हैं। बता दें कि साल 2023 में ग्रुप-डी की भर्ती निकाली गई थी, लेकिन उनमें से नवनियुक्त कर्मचारियों को विभाग में नियुक्ति नहीं दी गई। जबकि इस मामले में हरियाणा सरकार ने दिसंबर 2024 में ही उनकी ज्वाइनिंग के आदेश दिए थे। चीफ सेक्रेटरी ने अपने पत्र में लिखा कि 27 दिसंबर 2024 और 15 जनवरी 2025 को जारी हुए आदेशों के बाद देखा गया कि कुछ विभागों ने अलग-अलग कारणों से कर्मचारियों को ज्वाइनिंग नहीं दी है।
पत्र में चीफ सेक्रेटरी ने क्या लिखा?
चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने पत्र जारी कर बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि इन कर्मचारियों को ग्रुप-डी के पदों पर ही समायोजित किया जाएगा। यानी कि पुराने कर्मचारियों को रिटायर करके उन्हें जगह दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कॉमन काडर ग्रुप-डी के जो भी कर्मचारी अपने विभागों में ज्वाइन नहीं कर पाए थे, उन कर्मचारियों को उसी आवंटित जिले में अच्छे पद पर समायोजित किया जाए।
इसके लिए कर्मचारियों की स्वीकृति लेना भी अनिवार्य है। साथ ही चीफ सेक्रेटरी ने पत्र में बताया कि अगर इसके बाद कुछ कर्मचारी बच जाते हैं, जिनकी ज्वाइनिंग नहीं हो पाती है, तो ऐसे कर्मचारियों का मामला ज्वाइनिंग न होने के कारणों के साथ निदेशालय, मानव संसाधन विभाग को भेजा जाए।
पोर्टल अपडेट करने के भी आदेश
चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा गया कि सभी विभागों को पोर्टल पर डाटा अपलोड करना जरूरी है। साथ ही, यह भी बताया कि ज्वाइन हुए कर्मचारियों का डाटा अभी तक अपडेट नहीं किया गया है। ऐसे में ज्वाइनिंग से जुड़े कर्मचारियों का डाटा सरकार के ग्रुप-डी पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए। बता दें कि सरकार ने पिछले साल पोर्टल बनाकर विभाग स्तर पर एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया था, जिसे पोर्टल पर कॉमन कैडर ग्रुप-डी कर्मचारियों की ज्वाइनिंग रिपोर्ट अपलोड करने की जिम्मेदारी दी गई है।