Chandigarh: आखिरकार हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव (अवकाश पर चल रहे) संजीव कौशल बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। मौसम की खराबी व बारिश के अलर्ट के कारण आईएएस एसोसिएशन ने विदाई समारोह और डिनर का कार्यक्रम दो तीन दिनों के लिए टाल दिया, लेकिन यह चार या फिर पांच अगस्त को रखे जाने की संभावनाएं हैं। उसके बाद भी बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों ने कौशल को पुष्पगुच्छ भेंट किए और उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। इस तरह से टीवीएसएन प्रसाद अब पूरी तरह से बतौर सीएस कामकाज संभाल लेंगे।
1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं संजीव कौशल
1986 बैच के आईएएस अधिकारी मृदुभाषी मिलनसार और सिद्धांतवादी कौशल 15 मार्च को अवकाश पर चले गए थे। जिसके बाद से वे ईएल 30 जुलाई तक चल रहे थे। कौशल की सेवानिवृत्ति की तारीख 31 जुलाई है। एसोसिएशन की ओर से हर आईएएस की विदाई में पार्टी का आयोजन रखा जाता है लेकिन बारिश के अलर्ट व जिलों से अफसरों के आने में दिक्कतों को देखते हुए इसे टाला गया है। चार और पांच अगस्त को रखने की तैयारी है, उसके बाद भी दिनभर अफसरों का तांता उनके सरकारी आवास पर लगा रहा।
पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं संजीव कौशल
पंजाब होशियारपुर के रहने वाले संजीव कौशल के बड़े भाई सर्वेश कौशल पंजाब में मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अपने सेवाकाल के दौरान सिद्धांत और नियमों से चलने वाले कौशल सियासी दिग्गजों के मान सम्मान में तो कोई कोर कसर नहीं छोड़ते थे लेकिन बिना वजह के दबाव और नियम विरुद्ध काम नहीं करने वाले अफसरों में वे टॉप पर थे। बतौर प्रमुख सचिव सीएम और डीपीआर, एफसीआर कई अहम पदों पर रह चुके कौशल का कार्यकाल बेहतरीन और उपलब्धियों भरा रहा है। वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ होने के साथ-साथ कौशल सबसे पहले तमिलनाडु में भी सेवाएं देकर आए हैं। दरअसल उन्होंने बाद में अपना कैडर बदलवाया था।
तमिल, पंजाबी, हिंदी, उर्दू कई भाषाओं पर पकड़
बतौर सीएस सेवानिवृत्त हुए संजीव कौशल हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू, तमिल, संस्कृत जैसी भाषाओं पर भी पकड़ रखते हैं। सीएम सैनी द्वारा कमान संभालते ही और पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर के जाते ही अचानक कौशल का अवकाश पर चले जाना भी हरियाणा पंजाब की अफसरशाही में चर्चा का विषय बना रहा है। कौशल देश ही नहीं बल्कि भारत सरकार की ओर से चीन, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन जैसे देशों में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी कर चुके हैं। वे भारत सरकार में संयुक्त सचिव के तौर पर काम संभाल चुके हैं। गोल्ड मैडलिस्ट बीएससी मेडिकल संजीव कौशल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है।