Haryana CM Aawas Yojana: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज सोमवार को सोनीपत पहुंचे। यहां पर उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सीएम आवास योजना के तहत सोनीपत के 1794, करनाल के 108, रोहतक के 766 और पानीपत के 22 बीपीएल के लाभार्थियों को प्लाटों की रजिस्ट्रियां दी। इस मौके पर सीएम ने कहा की मैं अपने परिवार के लोगों के बीच आया हूं। प्लाटों पर कब्जा न मिलने से लंबे समय से राज्य के गरीब लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार ने उनके दिक्कत को समझा है। साथ ही उन्होंने ऐसे 10 कार्यक्रमों का जिक्र भी किया।
पीएम की सोच से हुआ सफल- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा 12 मार्च को हमें यह जिम्मेदारी मिली थी और योजना बनी हुई थी। 4 तारीख तक पहले कमियों को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारी को निर्देश दिए गए थे। इसके बाद अधिकारियों ने मेहनत की है 7 हजार 755 लोगों को उनके प्लाट के कागज दे दिए गए हैं। वहीं, हैप्पी कार्ड योजना के तहत 84 लाख लोगों को 1000 किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा करने का पास जारी किया है। यह सब पीएम नरेंद्र मोदी की सोच के कारण सफल हो पाया है। हरियाणा की बीजेपी सरकार गरीबों की सरकार है।
आचार संहिता हटते ही हमारी सरकार ने एक कलम से साढ़े 7 हजार गरीबों,वंचितों और दलितों को 100 गज के प्लॉट का 'कब्जे का कार्ड' रजिस्ट्री सहित सौंप दिया है।
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) June 10, 2024
गरीबों को प्लॉट की घोषणा तो पिछली कई सरकारों ने भी कई बार की थी लेकिन आज तक उन्हें प्लॉट पर कब्जा नहीं मिला, बल्कि कानूनी पचड़ों… pic.twitter.com/UaEzhjEoI3
Also Read: युवाओं को रोजगार का सीएम ने किया ऐलान, हरियाणा में निकलेंगी 50 हजार नौकरियां
विधायक भी देंगे लाभार्थियों को रजिस्ट्रियां
कहा गया है कि सीएम के अलावा कैबिनेट मंत्री और विधायक भी इस योजना के तहत अपने क्षेत्रों में बीपीएल लाभार्थियों को 100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्री का आवंटन करेंगे। कैबिनेट मंत्री और विधायक 7000 से भी ज्यादा लाभार्थियों को रजिस्ट्रियां देंगे।