Pension Scheme: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में सीएम मनोहर लाल ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई है। इस बैठक में 14 पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए पेंशन में 250 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यानी सभी पेंशन धारको को हर महीने 3 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही, थैलेसीमिया और हीमोफीलिया के मरीजों को विकलांगता की श्रेणी के आधार पर पेंशन दी जाएगी।
इन मरीजों को मिलेगा लाभ
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कुल मरीजों की संख्या लगभग 2083 है, जिसमें थैलेसीमिया के करीब 1300 और हीमोफीलिया के 783 मरीज शामिल हैं। जिन मरीजों की सालाना आय 3 लाख रुपये तक है, उन्हें 3,000 रुपये प्रति महीने पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
मरीजों की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए कि वे ठीक हो गए हैं या नहीं, थैलेसीमिया और हीमोफिलिया प्रमाणपत्रों का हर साल सिविल सर्जन द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा। इन योजनाओं में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को पेंशन, विकलांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, बौने और किन्नरों को भत्ता और स्कूल न जाने वाले विकलांग बच्चों के वित्तीय सहायता को शामिल किया गया है।
पेंशन में हुई बढ़ोतरी
कश्मीरी प्रवासी, जिसमें विधुर और अविवाहित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता, तीसरे और चौथे चरण के कैंसर रोगियों को वित्तीय सहायता और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता के योजना में शामिल किया गया है। वहीं, स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि 2,150 रुपये से बढ़ाकर 2,400 रुपये करने को मंजूरी दे दी गई है। निराश्रित बच्चों को अब 1,850 रुपये की जगह 2,100 रुपये दिए जाएंगे और कश्मीरी प्रवासी योजना के तहत वित्तीय सहायता 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी गई है।
Also Read: चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, बीजेपी के खिलाफ आप-कांग्रेस का प्रदर्शन जारी
इन फैसलों को मिली मेजूरी
-राज्य के 18 शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी
-मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, कंटेनर डिपो, कृषि गोदामों की स्थापना के लिए रियायत
-हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी विधेयक का मसौदा
-गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण में सदस्यों की नियुक्ति की अधिसूचना में संशोधन
-एचएसआईआईडीसी को 1500 करोड़ रुपये का ऋण