CM Manohar Lal News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में बेसहारा गोवंशो को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम मनोहर लाल ने राज्य में बेसहारा गोवंश को संरक्षण देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कहा कि 15 फरवरी से 29 फरवरी तक विशेष अभियान चला जाएंगे। इस दौरान लगभग 60 हजार बेसहारा गोवंशों को नजदीक की गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा। सीएम खट्टर ने इसका निर्देश दिया है। इसकी जानकारी हरियाणा डीपीआरओ (DPRO) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar लाल ने प्रदेश को बेसहारा गोवंश से मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 15 फरवरी से 29 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर लगभग 60 हजार बेसहारा गौवंशों को नजदीक की गौशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए। #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/vneatxeNZF
— DPR Haryana (@DiprHaryana) February 8, 2024
सीएम ने गौ सेवा आयोग के पदाधिकारियों को दिया निर्देश
हरियाणा डीपीआरओ ने लिखा कि सीएम मनोहर लाल ने गौ सेवा आयोग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि गौशालाओं की क्षमता के अनुसार ही गौवंश रखे जाए। इसके अलावा, समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि गौवंश को गौशालाओं में सही प्रकार से रखा जा रहा है या नहीं। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों व गौ सेवा आयोग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने के कार्य को तेजी से किया जाए ताकि राज्य में गोवंश की सुरक्षा की जा सके।
हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद से जल्द से जल्द बेसहारा गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षण मिलेगा। हालांकि इसस पहले से गोवंशों को गौशालाओं में पहुंचाने का सिलसिला चल रहा था। लेकिन अब सीएम के निर्देश के बाद इस काम में और तेजी आएगी।
ये भी पढ़ें:- भाजपा का चुनावी शंखनाद एक बार फिर रेवाड़ी से, प्रधानमंत्री मोदी 16 को आएंगे रेवाड़ी