हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत अयोध्या के लिए पहली बस रवान की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की। वहीं, अयोध्या जाने वाले भक्त भी खासे उत्साहित थे। उन्होंने इस यात्रा के लिए सीएम मनोहर लाल का आभार जताया।
इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जब से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, तब से हर राम भक्त अयोध्या जाना चाहता है। इसी कड़ी में हमने पहली बस अयोध्या के लिए रवाना की है। उन्होंने बताया कि अन्य तीर्थ स्थलों के लिए भी बसें रवाना की जाएंगी। अगर भक्तों की संख्या बढ़ती है, तो ट्रेनों की सहायता ली जाएगी। उन्होंने कहा कि भक्तों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसके लिए भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
भक्त गुरुवार को पहुंचेंगे अयोध्या
तय शेड्यूल के मुताबिक, आज यह बस करनाल से चलकर रात को लखनऊ पहुंचेंगी। इसके बाद गुरुवार को यह बस अयोध्या पहुंच जाएगी। भक्तों को रामलला के दर्शन कराकर गुरुवार से चलेगी और शुक्रवार तक वापस करनाल पहुंच जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आज अयोध्या धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर सांसद श्री संजय भाटिया, विधायक श्री हरविंदर कल्याण और श्री राम कुमार कश्यप मौजूद रहे। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पात्र लोगों को तीर्थ स्थलों का दौरा करवाया जाएगा। pic.twitter.com/d0mjBMDAjs
— DPR Haryana (@DiprHaryana) March 6, 2024
हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य और पात्रता
इस योजना का उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराना है। इसके लिए कई शर्तें रखी गई हैं। नीचे पढ़िये इस योजना के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए।
- हरियाणा का स्थायी निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए।
- बीपीएल श्रेणी के बुजुर्ग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- गैर बीपीएल श्रेणी के बुजुर्गों को 30 प्रतिशत खर्चा देना होगा।
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप स्वस्थ होना चाहिए।
- हर धर्म के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के लिए होने चाहिए ये दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- फैमिली आईडी का मोबाइल नंबर
इस योजना का लाभ कैसे लें
- हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ये रहेगी प्रक्रिया...
- नजदीकी तहसील कार्यालय, एसडीएम या डीसी ऑफिस जाकर आवेदन करना होगा।
- आवेदन फार्म में सभी जानकारियां ठीक तरह से भरें, किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
- इसके बाद आवेदन फार्म में सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके जमा करा दें।
- जिला स्तरीय समिति आवेदनों की जांच कर सही आवेदनों को स्वीकार कर लेती है।
- इसके बाद लकी ड्रॉ निकाला जाता है। इसमें जो भी विजेता होते हैं, उनका चयन हो जाता है।