Hisar News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को हिसार का दौरा करेंगे। वे यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी को सुबह लगभग 10 बजे लुवास हिसार में होगा।
हिसार जिले में 26324.92 लाख रुपये की लागत वाली विभिन्न विभागों की विभिन्न परियोजनाएं हैं। लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, पंचायती राज समेत विभिन्न विभागों की 263224.92 लागत वाली परियोजनाएं हैं, जिनका सीएम मनोहर लाल 24 जनवरी को लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
इन विकास परियोजनाओं का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास
शिक्षा के क्षेत्र में लेब, टॉयलेट ACR, लाइब्रेरी और कई बड़े शिक्षा से जुड़े कामों में सुधार किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के क्षेत्र में कई शहरों के सड़कों और पानी को लेकर योजनाएं शुरू की जाएंगी। विकास एवं पंचायत के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि को लेकर कार्य पूरा करेगी। इसके अलावा जनस्वास्थ्य विभाग की योजना के तहत बेहतर जलापूर्ति की दिशा में अहम योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।