Electric City Bus: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कल यानी 28 जनवरी को पानीपत से इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का शुभारम्भ करेंगे। पानीपत और जगाधरी में लॉन्च के बाद, पंचकुला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, करनाल, रोहतक और हिसार सहित कुल साथ 7 अतिरिक्त शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। हरियाणा सरकार के इस पहल का उद्देश्य न केवल इन शहरों के निवासियों को सुगम यात्रा का लाभ पहुंचाना है, बल्कि शून्य प्रदूषण सुनिश्चित करके पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान देना है। इसकी जानकारी हरियाणा सीएमओ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। वहीं, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा 29 जनवरी को जगाधरी, यमुनानगर से सिटी बस सेवा का उद्घाटन करेंगे। इन सभी नौ शहरों में सिटी बस सेवा की शुरुआत जून 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar 28 जनवरी, 2024 को पानीपत से 'इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा' का शुभारम्भ करेंगे।
— CMO Haryana (@cmohry) January 27, 2024
पानीपत और जगाधरी में लॉन्च के बाद, पंचकुला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, करनाल, रोहतक और हिसार सहित कुल साथ 7 अतिरिक्त शहरों` में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी।
इस पहल का…
ये भी पढ़ें:- Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर महिला ने मारपीट और छेड़छाड़ के लगाए आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
सिटी बस सेवा के लिए डिपो निर्माणाधीन
इन 450 मॉडर्न, वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े के साथ, 12 वर्षों से अधिक समय की 2450 करोड़ रुपए की यह परियोजना प्रदूषण रहित पर्यावरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। बताते चलें कि वर्तमान में इन नौ शहरों में से प्रत्येक में सिटी बस सेवा के लिए अलग-अलग डिपो निर्माणाधीन हैं। पानीपत और जगाधरी (यमुनानगर) में मौजूदा डिपो को अपग्रेड किया गया है।
शेष सात स्थानों पर लगभग तीन एकड़ भूमि में नए डिपो बनाए जा रहे हैं। जिसकी लागत 100 करोड़ रुपए से अधिक है। इन नए डिपो पर परिचालन जून 2024 तक शुरू होने की संभावना है। सिटी बस सेवा को सुचारू बनाने के लिए पहले ही 375 बसों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं। जिसका उपयोग तहत परिचालन के लिए किया जाएगा। इस परियोजना के तहत कुल 450 बसें खरीदी जाएंगी।