CM Saini Meet Punjab Sarpanch: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के सरपंचों की मांग को 12 घंटे में पूरा कर दिया है। सीएम सैनी ने सरपंचों की मांग के मुताबिक जींद से पटियाला (पंजाब) सीमावर्ती गांवों के रूट से हरियाणा रोडवेज की बस का संचालन शुरू किया है। जिसके बाद पंजाब के सरपंचों ने सीएम सैनी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि पंजाब को भी सीएम सैनी जैसा मुख्यमंत्री मिले।
सीएम सैनी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा लेटर
जानकारी के मुताबिक सरपंचों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने श्रीगंगानगर-नादर एक्सप्रेस 12485-12486, सरबत दा भला एक्सप्रेस 12421-12422 ट्रेन को जींद के धमतान साहिब में रोकने का अनुरोध किया है। सीएम सैनी श्रद्धालुओं के हितों को ध्यान में रखते हुए दोनों ट्रेन के स्टॉपेज की हरियाणा सीएम ने मांग की है। बीते दिन पंजाब से आए सरपंचों ने दोनों ट्रेनों के स्टॉपेज और बस चलाने के लिए सीएम सैनी से मांग की थी।
सरपंचों ने सीएम सैनी को पंजाब बुलाया
बीते दिन यानी रविवार को सीएम आवास में पंजाब के संगरूर जिले के लहरा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 15 से ज्यादा सरपंचों से मीटिंग हुई थी। मीटिंग में सरपंचों ने सीएम सैनी की सादगी की तारीफ की थी। मुलाकात के दौरान सभी सरपंचों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगे रखी थी। जिन्हें मुख्यमंत्री ने सुना और पूरा करने का आश्वासन दिया। सरपंचों ने कहा कि सीएम सैनी ने उन्हें सम्मान दिया। पंजाब के सरपंचों ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचायतों के लिए का काफी कुछ किया है, लेकिन पंजाब सरकार ने तो पंचायतों को 10 रुपए भी नहीं दिए। बैठक के बाद सरपंचों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पंजाब आने के लिए कहा है।
Also Read: हरियाणा के व्यापारियों को बड़ी राहत, 'नायब' सरकार ने लागू की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, 7 अप्रैल से होंगे आवेदन