CM Saini on Waqf Amendment: चंडीगढ़ में आज यानी 4 अप्रैल शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वाले विपक्ष को लेकर बयान दिया है। इसके अलावा सीएस सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा लोकसभा में राहुल गांधी के लिए दिए गए बयान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं।
सीएए आने पर कांग्रेस ने अफवाह फैलाई- सीएम सैनी
मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि, 'विपक्ष राजनीतिक फायदे के लिए वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर कर रहा है। उन्होंने कहा कि 'वक्फ बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित हो चुका है। मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह के बयान दिए हैं, ऐसा रुख अपनाया है जिससे न केवल समाज को नुकसान पहुंचा है बल्कि वक्फ संस्था को भी नुकसान हुआ है। सीएम सैनी ने कहा कि जब सीएए आया तो कांग्रेस ने अफवाह फैलाई कि मुसलमानों को बाहर निकाल दिया जाएगा। क्या अब तक एक भी मुसलमान को बाहर निकाला गया ?
Chandigarh: Haryana CM Nayab Singh Saini on opposition opposing the #WaqfAmendmentBill says, "The Waqf Bill has been passed in both the Lok Sabha and the Rajya Sabha. I believe that the Congress party, in order to gain political advantage, has made such statements and adopted a… pic.twitter.com/KRgE68koHa
— IANS (@ians_india) April 4, 2025
कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती है- सीएम सैनी
नायब सिंह सैनी ने यह भी कहा कि, 'मैं यह मानता हूं कि कांग्रेस ने अपना राजनीतिक लाभ लेने के लिए वक्फ में इस प्रकार के संशोधन किए थे, जिससे समाज और वक्फ को नुकसान हुआ है। कांग्रेस लोगों को भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती है। सीएम ने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक से वक्फ की जमीन सुरक्षित रहेगी।
Also Read: जब जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं... अनिल विज ने यह गाना गाकर इन 'विरोधियों' पर कसा तंज
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्मयंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं यह मानता हूं कि कांग्रेस ने अपना राजनीतिक लाभ लेने के लिए वक्फ में इस प्रकार के संशोधन किए थे, जिससे समाज और वक्फ को नुकसान हुआ है... कांग्रेस लोगों को भड़काने का काम कर रही है। इससे(वक्फ संशोधन विधेयक) वक्फ की… pic.twitter.com/H2ShgN5Pdz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
सीएम सैनी किन नेताओं को बताया चचेरा भाई
मीडिया ने जब सीएम सैनी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लोकसभा में राहुल गांधी के लिए दिए गए बयान पर कहा कि, 'दोनों चचेरे भाई हैं' वे अब पंजाब की राजनीति में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस ने भी लोगों को निराश किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने मन बना लिया है, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब में 'कमल' खिलेगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा में राहुल गांधी के लिए कहा था कि, 'चंद्रयान उड़ गया, मगर राहुल अब तक लॉन्च नहीं हो पाए, CM मान ने कहा, 'वे कभी मामा के पास इटली भाग जाते हैं, कभी संसद सत्र छोड़ अमेरिका घूमते हैं, जब परमात्मा ने गुण ही नहीं दिए, तो जबरदस्ती नेता बनाने की कोशिश क्यों?'
Also Read: हिसार के लघु सचिवालय में मधुमक्खियों का हमला, हवन कर रहे अधिकारियों ने भागकर बचाई जान