Logo
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एग्जिट पोल में बीजेपी का सफाया होने के बावजूद दावा किया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जो एग्जिट पोल जारी किए गए हैं, उसमें दावा किया गया है कि प्रदेश से बीजेपी की सरकार की विदाई होने वाली है और उनकी जगह कांग्रेस अपनी सत्ता कायम करने वाली है। इस चुनाव का रिजल्ट तो 8 अक्टूबर को आने वाला है, लेकिन उससे पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा दावा किया है। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली है, लेकिन जब रिजल्ट आएगा तो विपक्ष कहेगा कि ईवीएम ही खराब है।

'रिजल्ट के बाद ये कहेंगे ईवीएम खराब है'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे पास रिपोर्ट्स है, 8 तारीख को प्रदेश में पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनने वाली है। जब हमारी सरकार बनेगी तो विपक्ष के नेता ईवीएम को दोष देंगे और कहेंगे कि ईवीएम ही खराब है। उन्होंने कहा कि '8 तारीख को जनता देगी जवाब और ये कहेंगे ईवीएम है खराब। हमें इसके लिए किसी से भी जोड़-तोड़ करने की जरूरत नहीं है, हम अकेले ही अपने कामों के बल पर सरकार बनाने वाले हैं।

'कांग्रेस ने जनता को लाइनों में खड़ा कर दिया'

हम तीसरी बार लगातार हरियाणा में अपनी सरकार बना रहे हैं। हरियाणा में जनता के लिए शानदार काम हुए हैं, जिसके कारण जनता ने हम पर भरोसा जताया है। लोगों के जीवन के सुगम करके राहत देने का काम बीजेपी ने किया है। कांग्रेस ने लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया है। लोगों को 4 दिनों में गैस सिलेंडर मिलता था। हमने हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के काम किया है, उसी के आधार पर मैं कह रहा हूं कि 8 तारीख को हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

इस चुनाव में अन्य पार्टियों के हाल

बताते चलें कि चुनाव के बाद जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उसके मुताबिक हरियाणा चुनाव में कांग्रेस 45-54 सीटें हासिल करने वाली है। वहीं, एग्जिट पोल में भाजपा को सिर्फ 20-30 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस और बीजेपी के अलावा जितनी भी पार्टियां है, उनका इस चुनाव से पत्ता कटता दिख रहा है। जेजेपी और एएसपी की गठबंधन को भी सिर्फ 0-1 सीट मिलती दिख रही है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी को भी सिर्फ एक सीट मिलती दिख रही है।

ये भी पढ़ें:- Exit Poll पर भरोसा करना कितना सही: 5 चुनावों के एग्जिट पोल बुरी तरह फेल रहे, जानिये इसके पीछे की वजह

5379487