Logo
हरियाणा के फतेहाबाद में भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर व कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के फतेहाबाद में खुले चुनाव कार्यालय को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की गई है। दोनों उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालय दूसरी जगह खोलने की मांग की।

Fatehabad: सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर व कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के फतेहाबाद में खुले चुनाव कार्यालय को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की गई है। भाजपा नेता ने जहां कांग्रेस के चुनाव कार्यालय को अस्पताल के नजदीक बताकर मरीजों को परेशान होने की बात कही, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता ने भाजपा कार्यालय को हाइवे क्रॉसिंग पर भीड़भाड़ होने व पास ही कई बैंक, अस्पताल, धार्मिक स्थल होने के कारण लोगों को परेशानी होने की संभावना जताई। दोनों ही मामलों में निर्वाचन अधिकारी से इन चुनाव कार्यालयों को स्थानांतरित करने की मांग की गई है।

कांग्रेस के चुनाव कार्यालय पर भाजपा नेता ने उठाया सवाल

भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन जोड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने जहां चुनाव कार्यालय बनाया है वह एक संकरी गली है और उसके पास ही कई अस्पताल भी है। अस्पताल होने के कारण एम्बुलेंस व अन्य साधनों में गंभीर मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। यहां पर चुनाव कार्यालय होने से जहां एक तरफ लाउड स्पीकर बजने से मरीजों को परेशानी होगी, वहीं कार्यालय में लोगों के इकट्ठा होने से एम्बुलेंस व अन्य वाहनों को भी आने-जाने में काफी दिक्कत होगी। इसलिए इस कार्यालय को यहां से शिफ्ट किया जाए।

भाजपा के चुनाव कार्यालय पर आप नेता ने उठाए सवाल

भूना मोड पर बनाए गए भाजपा के चुनाव कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के नेता ने सवाल उठाए हैं। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश सहसचिव राधेश्याम सोनी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर ने फतेहाबाद में जहां चुनाव कार्यालय खोला है, उसके पास तीन मुख्य बैंक है, जिस कारण वहां पर पहले ही बहुत भीड़ रहती है और बैंक में कोई भी हादसा हो सकता है। इसके अलावा चुनाव कार्यालय के पास ही संत निरंकारी भवन है। चुनाव कार्यालय में लाउडस्पीकर बजने से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। इसके अलावा यह कार्यालय भूना मोड के खतरनाक टी प्वाइंट पर स्थित है। वहां पर चुनाव कार्यालय खुलने से भूना, सिरसा और हिसार से आने-जाने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बढ़ेगी।

5379487