Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों में नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला अब तक जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए पहली बार फतेहाबाद जिले में पहुंची। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में भी जनता दुखी है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं है। जनता महंगाई की मार झेल रही है।
मिलकर करेंगे जनता की सेवा
कुमारी सैलजा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बन जाने पर महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन, यह सिर्फ अब चुनावी घोषणा बनकर ही रह गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बन जाएगी तो किसी को ऐसा सुनने को नहीं मिलेगा कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। आपकी सुनवाई के लिए हम बैठे हैं। सैलजा ने कहा कि आने वाला समय हमारा है। हम सब मिलकर काम करेंगे और जनता की सेवा करेंगे।
#WATCH | Sirsa, Haryana: Congress MP Kumari Selja says, "The atmosphere in the state is against the BJP and in favour of the Congress. The Congress government will be formed in the state... When our government is formed at the Centre, we will end the Agniveer scheme..."
— ANI (@ANI) September 27, 2024
On CM's… pic.twitter.com/RdurY3gwOo
Also Read: निर्दलीय उम्मीदवार अरुण निनानिया भाजपा में हुए शामिल, बोले- पार्टी के हित के लिए काम करेंगे
सेना के साथ विपक्ष ने किया मजाक
कुमारी सैलजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का भी पलटवार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही सेना की कद्र करती है, जबकि विपक्ष ने सेना के साथ मजाक किया है। अग्निवीर के नाम पर सेना के जवानों, युवाओं के साथ मजाक किया गया है। चुनाव के समय विपक्ष वादे तो कर लेते हैं लेकिन, इनके वादे कभी पूरे नहीं होते हैं। यह हमारा वादा है कि जब हमारी केंद्र में सरकार बनेगी तो हम जनता के हित में काम करेंगे।