Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र (Haryana Congress Manifesto) जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में महिलाओ, युवाओं और बुजुर्गों को ध्यान में रखकर वादे किए गए हैं। कांग्रेस की ओर से पहले चरण का मेनिफेस्टो रिलीज कर दिया गया है। जिसमें सात गारंटी (Congress 7 guarantees) की घोषणा की की गई है। जबकि दूसरे चरण का मेनिफेस्टो चंडीगढ़ में रिलीज होगा।
दरअसल,यह घोषणापत्र कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को जारी किया है। घोषणापत्र पर बोलते हुए खड़गे ने कहा कि पार्टी यह पता लगाने के लिए जाति सर्वेक्षण कराएगी कि कल्याण योजनाओं में हर समुदाय कहां खड़ा है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा और नौकरियों में जातियों की भागीदारी की पहचान करने में मदद मिलेगी। इस दौरान खड़गे ने वादा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सत्ता में आई तो MSP पर कानूनी गारंटी देगी।
घोषणापत्र जारी करते वक्त कांग्रेस पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में खड़गे के साथ दिल्ली कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद रहे।
ये रहा कांग्रेस के घोषणा में शामिल
-कांग्रेस के सत्ता में आने पर हरियाणा में सभी महिलाओं (18-60 आयु) को 2,000 रुपये हर महीना दिया जाएगा
-हरियाणा में लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
-बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6,000 पेंशन दी जाएगी।
-कांग्रेस सरकार विभागों में 2 लाख युवाओं के लिए पक्की भर्तियां करेगी।
-वहीं हरियाणा में भी राजस्थान की तर्ज पर कांग्रेस सरकार 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देगी। यह चिरंजीवी योजना के तहत किया जाएगा।
-हरियाणा के लोगों को महंगाई से राहत के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
- 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट और पक्का मकान देने की योजना फिर से शुरू होगी।
LIVE: Shri Mallikarjun Kharge announces Congress' Guarantees for Haryana at AICC HQ. https://t.co/pRV6a07utR
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 18, 2024
कल बीजेपी जारी करेगी अपना घोषणा पत्र
वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है। भाजपा कल अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा रोहतक पहुंचेंगे। यहां सीएम नायब सिंह सैनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
हरियाणा में पांच अक्टूबर को होगा विधानसभा चुनाव
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे और 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। बीजेपी और कांग्रेस ने 90 विधानसभा चुनावों पर 89-89 उम्मीदवार उतारे हैं। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने का दावा ठोक रही है। वहीं कांग्रेस ने भी हरियाणा की सत्ता हासिल करने के लिए पूरी ताकत झौंक दी है।