Logo
हरियाणा के फतेहाबाद में कचरा उठाने को लेकर एक युवक ने शराब के नशे में गाड़ी चालक पर ईंट से हमला कर दिया। युवक ने कचरा उठाने वाली गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Fatehabad: गुरुनानक मोहल्ल में शुक्रवार सुबह कचरा उठाने को लेकर गाड़ी चालक का एक युवक के विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। ऐसे में युवक ने ईंट उठाकर गाड़ी चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रही कि चालक बाल बाल बच गया। वहीं, ईंट से हमला कर युवक ने कचरा उठाने वाली गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नशे की हालत में युवक ने किया जानलेवा हमला

गाड़ी चालक मदन लाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह कचरा उठाने के लिए गुरूनानकपुरा मोहल्ला में गया था। यहां एक युवक आया और उसने बहसबाजी शुरू कर दी। इसके बाद युवक ने ईंट उठाकर उस पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया। कचरा उठाने के लिए एजेंसी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और उसे पीटने का प्रयास किया। युवक ने सफाई को लेकर उसके साथ बहस की और फिर ईंट से गाड़ी के आगे का शीशा तोड़ दिया। आरोपी युवक नशे की हालत में था। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही डोर टू डोर कचरा उठान एजेंसी के अधिकारी और नगर परिषद अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी।

कचरा उठान को लेकर आरोपी युवक ने की बहसबाजी

जानकारी अनुसार कचरा उठान गाड़ी पर चालक ढाणी छतरियां निवासी मदन लाल शुक्रवार सुबह कचरा उठाने के लिए गुरूनानकपुरा मोहल्ला में आया था। यहां पर एक युवक ने नशे की हालत में आकर उसके साथ बहसबाजी शुरू कर दी। इसके बाद ईंट उठाकर उस पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया। इसके बाद युवक ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में गुरूनानकपुरा पुलिस चौकी को शिकायत दी गई। पुलिस मामले में आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487