Logo
हरियाणा में धुंध व कोहरा बढ़ने के साथ सड़क हादसों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। रेवाड़ी में अलग अलग स्थानों पर तीन हादसे हुए। तिहाड़ा के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई। राव गोपालदेव चौक पर दो वाहन आपस में भिड़ गए, जबकि साहबी पुल के पास पिकअप पेड़ से टकरा गई।


Rewari: घने कोहरे व धुंध का असर सड़क पर भी देखने को मिल रहा है। तिहाड़ा के बाइक सवार पास कंपनी सिक्योरिटी गार्ड व उनकी पत्नी की मौत हो गई,मृतक अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में उपचाराधीन भतीजे का हाल चाल पूछने के लिए आ रहा था। रेवाड़ी शहर के गोपाल देव चौक पर धुंध के चलते दो वाहन आपस में भिड़ गए। दिल्ली जयपुर हाइवे पर साहबी पुल के पास धुंध के कारण एक पिकअप पेड़ से टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गई। 

दंपत्ति की मौत, भतीजा घायल 

गांव तिहाड़ा के पास बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई। जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। 

जानकारी अनुसार राजस्थान के मोहम्मदपुर निवासी 42 वर्षीय तेजपाल बावल की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर लगा हुआ था। उसका भतीजा रेवाड़ी के अस्पताल में उपचाराधीन है। तेजपाल अपनी पत्नी भूतेरी देवी के साथ बाइक पर सवार होकर अस्पताल में उपचाराधीन भतीजे का हाल चाल पूछने के लिए आ रहा था।इसी दौरान गांव तिहाड़ा में एक प्राइवेट स्कूल के पास  ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को आसपास के लोगों ने बावल सामुदायिक केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी।

बजरी लेकर आ रहा था ट्रैक्टर

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में बजरी (रोड़ी) भरकर आ रहा था। जब वह उसकी टक्कर बाइक से हो गई। हादसे के बाद लोगों के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार होने में कामयाब रहा। 

5379487