Logo
हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वत केस में एसीबी को झटका लगा। हरियाणा के आईएएस विजय दहिया के खिलाफ आरोपी दीपक शर्मा को सरकारी गवाह बनाने की अर्जी पंचकूला अदालत ने खारिज कर दी। दीपक शर्मा ने यह अर्जी लगाई थी, इसके लिए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी सहमति दी थी।

Haryana: हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वत केस में एसीबी को झटका लगा। हरियाणा के आईएएस विजय दहिया के खिलाफ आरोपी दीपक शर्मा को सरकारी गवाह बनाने की अर्जी पंचकूला अदालत ने खारिज कर दी। दीपक शर्मा ने यह अर्जी लगाई थी, इसके लिए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी सहमति दी थी। एडिशनल सेशन जज प्रवीन कुमार लाल की कोर्ट ने इस केस में दूसरे आरोपी विजय दहिया और पूनम चोपड़ा को भी जवाब दायर करने के लिए मौका दिया है। दोनों ने अलग-अलग जवाब दावे में कहा कि दीपक शर्मा बार-बार बयान बदलता रहा है। इस मामले में कोर्ट का डिलेड ऑर्डर मंगलवार को जारी किया गया। कोर्ट ने यह फैसला 12 अप्रैल को सुनाया था।

दहिया बोले- एसीबी और दीपक शर्मा मिले हुए

आईएएस विजय दहिया के दाखिल जवाब में लिखा कि सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कुछ और बयान दिया, जबकि अदालत में अग्रिम जमानत के वक्त कुछ और बयान दिया। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बयान दिया कि उससे एसीबी ने दबाव बनाकर बयान लिया था कि उसे अप्रूवर बनाया जाएगा। दोनों ने जवाब दावे में कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो और दीपक शर्मा की मिलीभगत है। विजय दहिया ने कहा कि एसीबी की जांच में साफ हो गया कि न तो उन्होंने रिश्वत की मांग की, न ली और न ही उनके पास से रिकवरी हुई है।

गवाह में दीपक का नाम नहीं

विजय दहिया ने कहा कि दीपक शर्मा खुद ही बयान में कह रहा है कि उसने रिंकू मनचंदा से पांच लाख रुपए लिए थे। पूनम चोपड़ा ने कहा कि दीपक शर्मा का यह बयान गलत है कि उसने रिंकू मनचंदा के साथ बात होने के बाद दीपक शर्मा को बताया था। पूनम चोपड़ा ने कहा कि उसके खिलाफ चालान अदालत में दाखिल हो चुका है, मगर जो गवाह बनाए गए हैं, उनमें कहीं भी दीपक शर्मा का नाम शामिल नहीं है। अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि अप्रूवर बनाए जाने की अर्जी का निपटारा करते समय दूसरे आरोपियों से जवाब दावा लेने की आवश्यकता नहीं है।

कोर्ट ने ये की टिप्पणी

पंचकुला अदालत के जज ने कहा कि यह ठीक है कि इसकी जरूरत नहीं है। अदालत ने फैसले में लिखा, इसके अलावा अब कानून यह भी तय कर चुका है कि अभियोजन पक्ष की ओर से क्षमादान का प्रस्ताव आया है या अभियोजन पक्ष द्वारा समर्पित किसी अभियुक्त द्वारा क्षमा मांगने का प्रस्ताव ही अदालत के लिए क्षमादान देने के लिए इस तर्क से सहमत होने का केवल वही कारण नहीं हो सकता। बल्कि निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने और आपराधिक मामले में न्याय करने के लिए विवेकपूर्ण तरीके से अपने विवेक का प्रयोग करने का विवेक विशेष रूप से संबंधित न्यायालय के पास है।

jindal steel jindal logo
5379487