Logo
हरियाणा के जाखल में भाखड़ा नहर से पीने के लिए पानी भरने के दौरान पांव फिसलने से नहर में बहे युवक का शव पुलिस ने चार दिन बाद घटनास्थल के समीप से ही बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Jakhal: खंड क्षेत्र के गांव चांदपुरा से गुजरती भाखड़ा नहर से पीने के लिए पानी भरने के दौरान पांव फिसलने से नहर में बहे युवक का शव पुलिस ने चार दिन बाद वीरवार को घटनास्थल के समीप से ही बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया, जहां से पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर कार्रवाई की।

गांव चांदपुरा नहर पुल के पास दिखा शव

चार दिन पहले नहर में गिरे युवक का शव वीरवार सुबह शव गांव चांदपुरा नहर पुल के पास दिखाई दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि 30 जून को गांव चांदपुरा निवासी युवक शंटी सिंह दोपहर के वक्त अपने खेत में फसल रोपाई करने आया था। इसी दौरान प्यास लगने पर नहर से पानी की बोतल भरते समय पांव फिसलने से शंटी नहर में पानी के तेज बहाव के कारण बह गया था। घटना के बाद उसके परिवार में मातम पसर गया था, जिसके बाद उसकी तलाश के काफी प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन काफी तलाश के बाद भी शंटी नहीं मिलाथा। वीरवार सुबह जाखल थाना पुलिस को चांदपुरा पुल के पास ही एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला।

शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा

जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 30 जून से भाखड़ा नहर में लापता गांव चांदपुरा निवासी युवक शंटी का शव भाखड़ा नहर में चांदपुरा पुल के पास से ही मिला हैं। भाखड़ा नहर में नीचे शव किसी चीज में फंस गया था, जिस कारण शव ज्यादा आगे नहीं गया था। शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की।

5379487