Logo
हरियाणा के सोनीपत में गांव बहालगढ़ में मुक्तिधाम के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। युवक की चेहरे पर चोट मारने के निशान मिले। बाद में शव को शमशान घाट में गैस कंपनी की दीवार के पास फेंका गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Sonipat: बहालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बहालगढ़ में मुक्तिधाम के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। युवक की चेहरे पर चोट मारने के निशान मिले। बाद में शव को शमशान घाट में गैस कंपनी की दीवार के पास फेंका गया है। मुक्तिधाम में लड़ रहे दो कुत्तों को हटाने के लिए दुकानदार अंदर गया तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। दुकानदार के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर लिया।

मुक्तिधाम के पास आपस में लड़ रहे थे 2 कुत्ते

गांव बहालगढ़ निवासी ईश्वर ने बताया कि वह मुक्तिधाम के पास इलेक्ट्रिशियन की दुकान चलाता है। वीरवार देर शाम को दुकान के पास मौजूद था तो तभी देखा कि दो कुत्ते मुक्तिधाम में आपस में लड़ रहे थे। वह उन्हें हटाने के लिए मुक्तिधाम के अंदर चला गया। उन्होंने अंदर जाकर देखा कि मुक्तिधाम के पास स्थित गैस कंपनी की दीवार के पास एक युवक का शव पड़ा था। उसके शरीर पर पेंट नहीं थी। शव भी जमीन पर मुंह के बल डाला गया था। शव मिलने के बारे में तुरंत पुलिस को अवगत करवाया। सूचना के बाद बहालगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

चेहरे पर चोट मारकर की गई हत्या

पुलिस के अनुसार युवक की चेहरे पर चोट मारकर हत्या की गई है। शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए मुक्तिधाम में घास-फूस के अंदर डाला गया था। पुलिस ने ईश्वर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम ने वारदात स्थल से नमूने एकत्रित किए है। शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। शिनाख्त के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487