Logo
हरियाणा के जाखल में हिसार-जाखल रेलवे लाइन पर स्थित जमालपुर शेखां स्टेशन में रेलवे लाइन के पास मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव पड़ा मिला। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। युवती की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Jakhal: हिसार-जाखल रेलवे लाइन पर स्थित जमालपुर शेखां स्टेशन में रेलवे लाइन के पास मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव पड़ा मिला। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। युवती की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। रेलवे पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्र में सूचना देकर गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी मांगी। युवती की मृत्यु कैसे हुई, इसका राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा, जबकि शव को देखकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। जाखल राजकीय रेलवे पुलिस से मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। सुबह करीब सवा 6 बजे उन्हें इसकी सूचना मिली हैं।

कच्चे रास्ते पर पड़ा था युवती का शव

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार तड़के किसी ने डायल 112 पर कॉल कर जमालपुर शेखां रेलवे लाइन के पास कच्चे रास्ते पर एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना दी। मामला रेलवे लाइन का होने के चलते जाखल से रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच करते हुए छानबीन शुरू की। रेलवे पुलिस द्वारा इसकी सूचना टोहाना थाना में दी गई। सूचना पाकर टोहाना से थाना प्रबंधक देवीलाल भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचें। पुलिस टीम ने शव अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर शव की पहचान करवाने का प्रयास किया, लेकिन शिनाचत नहीं हो सकी। युवती के पास पहचान संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं मिला, जिसके चलते युवती की शिनाख्त में परेशानी हुई।

युवती के गले पर मिला निशान, अन्य कहीं चोट का कोई निशान नहीं

पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार मृतक युवती के गले पर निशान है, जबकि अभी तक चोट आदि के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस इस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही हैं, जबकि असलियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आएगी। जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही हैं। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है। अभी तक युवती की पहचान भी नहीं हुई हैं। पुलिस युवती की पहचान करने के प्रयास में जुटी है, ताकि युवती के परिवार तक पहुंच कर मामला उजागर हो सकें।

5379487