Rewari: गुर्जर माजरी में गत वर्ष अक्टूबर माह में दर्ज कराए गए केस को वापस नहीं लेने पर युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों ने युवक के घर पर हमला बोल दिया। युवक के भाई के मकान का दरवाजा तोड़ने का प्रयास करते हुए फायरिंग कर दी, जिसमें शिकायतकर्ता का भाई बाल-बाल बच गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना बावल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
गत वर्ष आरोपियों के खिलाफ करवाया था केस दर्ज
पीड़ित कर्मबीर ने बताया कि उसके भाई महेंद्र ने कुछ लोगों के खिलाफ गत वर्ष 28 अक्टूबर को केस दर्ज कराया था। इस केस में गिरफ्तारी के बाद आरोपी जमानत पर छूटे हुए हैं। यह लोग उसे और उसके भाई को केस वापस नहीं लेने पर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। योगेश, योगेंद्र, राजेश, अंकित और तीन-चार अन्य लोग उसके मकान पर आ गए। इन लोगों ने लाठी-डंडों से दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। उसने छत पर जाकर देखा तो हथियारों से लैस इन लोगों ने धमकी दी कि अगर उसके भाई महेंद्र ने केस वापस नहीं लिया तो वह उसे और महेंद्र को जान से मार देंगे। इस दौरान एक युवक ने पिस्तौल से उस पर गोली चला दी, लेकिन वह बच गया। इसी दौरान उसने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी वहां से फरार हो गए।
प्राथी ने मांगी पुलिस से सुरक्षा
पुलिस शिकायत में कर्मबीर ने आरोप लगाया कि केस दर्ज होने के बाद से आरोपी उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। इन लोगों से उसे और परिवार के सदस्यों को लगातार केस वापस लेने की धमकी मिल रही है, जिस कारण पूरे परिवार को खतरा बना हुआ है। उसने पुलिस से पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की, ताकि आरोपी दोबारा उनके ऊपर हमला न कर सके।