Jind: दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर बरसोला स्टेशन के पास एक महिला मंगलवार दोपहर को अपनी दस माह की बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूद गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवाया। मृतका की पहचान बरसोला निवासी नीतू और उमा के रूप में हुई है। मृतका दिमागी रूप से परेशानी थी। रेलवे थाना पुलिस ने दोनों शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
10 माह की बच्ची को गोद में लेकर कूदी महिला
राजकीय रेलवे पुलिस को मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि बरसोला स्टेशन के पास एक महिला ने अपनी दस माह की बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मानसिक रूप से परेशान थी मृतका
मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका नीतू कई दिनों से दिमागी रूप से परेशान चल रही थी। मंगलवार को परिवार के लोग अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे लेकिन वह कब स्टेशन पर पहुंची, किसी को कुछ पता नहीं चला। रेलवे के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेश चहल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने इस मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। नागरिक अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही, यह अभी तक पता नहीं चला है। परिजन केवल मानसिक परेशानी को ही कारण बता रहे हैं।